कन्हैया की जमानत पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई.....

-

- -Sponsor-
-

नई दिल्ली : जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की जमानत पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. दिल्ली पुलिस जमानत का विरोध करेगी. इससे पहले कल जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी गई थी. अब देखना यह है कि कन्हैया को जमानत मिलती है या नहीं.
मंगलवार को मामले पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाइकोर्ट ने कन्हैया के वकील से कहा कि वो दिल्ली पुलिस को अपनी अर्ज़ी की कॉपी दे. साथ ही दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया की वो उस पर कल तक अपना जवाब दें.
आरोपी छात्रों ने किया सरेंडर, थाने में हो रही है पूछताछ
लेकिन हाइकोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान कन्हैया की ज़मानत याचिका पर सुनवाई टलने की एक वजह दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच अलग अलग मुद्दों पर चल रहा विवाद भी रहा. अदालत में सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने अपना पक्ष रखने के लिए एक विशेष सरकारी वकील को सामने किया.
इसके बाद दिल्ली सरकार द्वारा नियुक्त प्रमुख सरकारी वकील राहुल मेहरा ने उस पर आपत्ति उठाते हुए कहा की इस मामले में सरकारी वकील वो हैं न की कोई और. क्योंकि, उनको सरकार ने नियुक्त किया है. जिसके जवाब में पुलिस की तरफ से पेश हो रहे वकील ने कहा की वो विशेष सरकारी वकील हैं जिनको उपराज्यपाल ने मामले में हाज़िर होने को कहा है.
अदालत में कन्हैया की ज़मानत पर तो बहस नहीं हुई पर इस विवाद पर करीबन 7-8 मिनट तक जिरह चलती रही. जिसके बाद दिल्ली सरकार की तरफ से नियुक्त सरकारी वकील राहुल मेहरा ने कहा कि कोर्ट दिल्ली पुलिस को निर्देश दे की वो अपनी स्टेटस रिपोर्ट कमिश्नर ऑफिस की तरफ से दायर करे क्योंकि पुलिस कमिश्नर ने पहले ज़मानत का विरोध न करने की बात कही थी.
ऐसे में बुधवार को होने वाली सुनवाई से ये तो तय हो ही सकता है की कन्हैया को ज़मानत मिलेगी या नहीं. लेकिन, इस बीच ये देखना भी दिलचस्प होगा की कौन सा वकील दिल्ली पुलिस की तरफ से अदालत में पक्ष रखता है. उपराज्यपाल के आदेश से नियुक्त विशेष सरकारी वकील या दिल्ली सरकार के द्वारा नियुक्त सरकारी वकील.
गौरतलब है कि कन्हैया ने याचिका में दावा किया है कि उसे साजिश के तहत फंसाया गया है, फंसाने के लिए झूठा वीडियो दिखाया जा रहा है.  याचिका में कन्हैया ने कहा है कि मामले में उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है क्योंकि उन्होंने देश विरोधी नारे नहीं लगाए थे. अपनी जमानत याचिका में कन्हैया ने दावा किया है कि उन्हें साक्ष्यों को दरकिनार कर एक प्राथमिकी के आधार पर गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया.

- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment