रेलवे के 'स्वास्थ्य' से लालू चिंतित...

-

- -Sponsor-
-

नई दिल्ली/पटना : राजद सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने रेलवे की खराब स्थिति पर दुख जताया है. इसके साथ ही केंद्र सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने पीएम मोदी पर सीधा निशाना साधा है. इस बारे में लालू ने पीएम को खत लिखा है और साथ ही ट्टवीट कर भी अपनी ‘चिंता’ जताई है.

लालू यादव ने ट्वीट किया है कि ‘रेलवे जर्सी गाय की तरह है. मोदी सरकार ने इस दुधारू गौमाता को ना तो ठीक से दुहा है और न ही प्‍यार-मुहब्‍बत से उसकी सेवा-सुश्रूषा की है. इसके साथ ही अगले ट्वीट में पूर्व रेलमंत्री ने लिखा है कि ‘यही वजह है कि यह दुधारू गाय बीमार हो गई है. यदि केंद्र सरकार गरीब विरोधी नीतियों को छोड़ दे तो ये फिर से तंदुरुस्‍त होकर भरपूर दूध देने लगेगी.’
इसके साथ ही लालू ने बुलेट ट्रेन योजना पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि पैसा बुलेट ट्रेन जैसी धन पीने वाली परियोजनाओं पर लगाया जाएगा वह लाभकारी नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह पैसा ऐसे समय में लगाया जा रहा है जब रेलवे अपना खर्च निकालने में ही असफल साबित हो रही है. उन्होंने यह भी कहा कि निजीकरण से कर्मचारियों का मनोबल टूटा है.
-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment