मेकअप में आईशैडो, ब्लशर, आईलाइनर आदि पर तो आप का ध्यान होता ही है, तो फिर क्यों न हम आईलैशेज की बात करें | किस तरह आईलैशेज पर ध्यान दे कर आप अपने मेकअप को और उभार कर अपना सौंदर्य बढ़ा सकती हैं, आइए जानें:
आंखों को शेप देनी हो या फिर उन्हें और भी खूबसूरत बनाना हो तो आप नकली यानी फेक आईलैशेज लगा सकती हैं | बौलीवुड की कई ऐक्ट्रैस सौंदर्य बढ़ाने के लिए फेक आईलैशेज का प्रयोग करती हैं |
ट्रिमः अगर आईलैशेज आप की आंखों से ज्यादा लंबी हैं, तो उन्हें अपनी आंखों के साइज के अनुसार काट लें | लेकिन ध्यान रहे कि आईलैशेज का आखिरी हिस्सा कुछ बाहर की ओर जरूर निकला हो |
ग्लू लगाएं: आईलैशेज के आखिरी छोर पर ग्लू लगाएं | ग्लू को अपनी उंगली में लगाएं और उसी पर पलकों को थोड़ी देर के लिए दबा दें ताकि उन पर ग्लू लग जाए |
चिमटी: अब धीरे से अपनी नकली पलकों को चिमटी की सहायता से बारीबारी से पकड़े और आंखों के करीब लाएं | जब आईलैशेज सही जगह पर आ जाएं तब उन्हें तुरंत उंगली से चिपका दें | चिपकाते वक्त ज्यादा प्रेशर न डालें वरना चिपकने के बजाय निकल आएंगी | अब अपनी उंगली को धीरे से हटा लें |
मसकारा लगाएं: जब पलकें सूख जाएं तब मसकारा लगाएं | मसकारा पलकों को और भी ज्यादा घना लुक देगा और लंबा भी दिखाएगा | जब मसकारा लगा लें तब पलकों को दोबारा प्रेस करें ताकि वे निकलें नहीं | मसकारा नकली पलकों को असली पलकों से जुड़ने में मदद करता है |
कलर मसकारा: यदि आप चाहती हैं कि आप की आंखें उभरी दिखें तो आप आईशैडो से मैच करता मसकारा आईलैशेज पर लगाएं | जैसे यदि आप ग्रीन आईशैडो का प्रयोग कर रही हैं, तो ग्रीन मसकारा आईलैशेज पर लगाएं | ऐसा करने पर आप की आंखें और ज्यादा खूबसूरत दिखेंगी |
आईलाइनरः जब आप नकली पलकें लगाएंगी तो आंखों के नीचे थोड़ी खाली जगह बच जाएगी | अतः इस जगह को आप आईलाइनर लगा कर भर सकती हैं |
1. आंखों को मलने से पलकें कमजोर पड़ जाती हैं और टूटने लगती हैं | अतः ऐसा न करें |
2. यदि आप नकली आईलैशेज का इस्तेमाल करती हैं, तो ध्यान रखें कि आप के हाथ आंखों पर कम लगें |
3. सोने से पहले आइलैशेज को उतार दें ताकि आंखें ज्यादा भारीपन महसूस न करें |
0 comments:
Post a Comment