गर्मियों में पार्टी के लिए हेयरस्टाइल...

-

- -Sponsor-
-

समर पार्टी में दिखना है खास तो ये आसान और सुविधाजनक हेयरस्टाइल अपनाना न भूलें |
अगर आप पार्टी ड्रेस के चयन के अनुसार हेयरस्टाइल अपनाएं तो इस से न सिर्फ आप पार्टी में दूसरों से अलग दिखेंगी बल्कि आप की पर्सनैलिटी को भी अच्छ लुक मिलेगा | पार्टी में हर कोई आप की तारीफ करते नहीं थकेगा |
हेयर डिजाइनर और मेकअप आर्टिस्ट ने 5 डिफरेंट हेयरस्टाइल बना कर सब को चकित कर दिया | और इंटरनैशनल फैटेसी मेकअप के जरीए तो उन्होंने खूब वाहवाही लूटी | आइए, आप भी जानें उन के द्वारा बताएहेयरस्टाइल और मेकअप करने के आसान तरीके:

कर्ली ऐक्सटेंशन का कमाल

आगे के बालों को छोड़ कर पीछे पोनी बनाएं और फुल हैड ऐक्सटेंशन हेयर का इस्तेमाल करें | पोनी को अंदर की ओर फिक्स करें और अच्छी तरह अटैच कर दें | आगे के बालों को ऊंचा उठा कर पीछे की तरफ पिनिंग करें ताकि क्राउन एरिया उभरा दिखे | अब साइड में फूलों की लट फिक्स करें | दूसरी साइड में भी ऐसा ही करें |

परफैक्ट बन

आगे के बालों को छोड़ कर पीछे के बालों की पोनी बनाएं | अब आगे के बालों की बैककौंबिंग कर पीछे की ओर ऊंची हाइट बनाएं | अब हेयर स्प्रे करें और बिना स्टफिंग के ही ऊंची हाइट का लुक दें | अब आगे के बचे बालों की पार्टिंग कर उसे पकड़ कर ट्विस्ट करते हुए कान के पीछे की ओर मोड़ दें और वहीं पिनअप कर दें | अब दूसरी साइड के बालों को भी ऐसा ही करें | पोनी में फेक चोटी को रबड़बैंड की तरफ लगाएं और पिनिंग करें | फिर पोनी के बालों को वहीं फूलों की तरह उंगलियों पर रोल कर के क्रौस में लगाएं यानी दाईं तरफ के बालों को बाई ओर व बाईं ओर के बालों को दाईं ओर कर पिनअप करें | अगर कुछ बाल बचे हों तो उन्हें भी वहीं इस तरह फिक्स करें कि वे बन की शेप ले लें |

छोटे बालों में लंबे बालों का मजा

आजकल महिलाएं छोटे बालों में लंबे बालों वाला हेयरस्टाइल चाहती हैं | वे पार्लर में ऐसे ही हेयरस्टाइल की मांग करती हैं | इस के लिए सब से पहले आगे के बालों को छोड़ कर हैड के पीछे और पोनी के ऊपर के बालों में बैक कॉबिंग करें | अब पोनी बनाएं | आजकल बाजार में अलग-अलग वैराइटी और स्टाइल के ऐक्सटेंशन उपलब्ध हैं | ऐसा ही लंबे बालों का ऐक्सटेंशन ले कर पोनी पर अटैच करें | अब आगे के बालों को एकदम सीधा (90 डिग्री) ऊपर की ओर उठा कर बैककौंबिंग करें | बाकी बचे बालों को पीछे डाल कर अच्छी तरह पिनअप कर दें | साइड के बालों को भी पिनअप कर दें | साइड में ड्रेस से मैच करता फूल लगा दें और बालों को पीछे खुला छोड़ें |

खूबसूरत बन

सारे बालों को अच्छी तरह कंघी कर पीछे सैंटर में पोनी बनाएं | अब पोनी में रबड़बैंड की ही तरह स्टफिंग (नकली) जूड़ा फिट करें | अब पोनी की 1-1 लट को ट्विस्ट करते हुए स्टफिंग पर पिनअप करती जाएं | बाकी बची लटों के साथ भी ऐसा ही करना है | सारी लटों को स्टफिंग पर अच्छी तरह रैप करती जाएं | अब कुछ बालों के ही बने नकली फूल अटैच करें | इस के बाद साइड ऐक्सैसरीज लगा कर मौडल को ब्राइडल हेयरस्टाइल का लुक दें |

फॉर लौंग हेयर ऐंड ओपन हेयरस्टाइल

पहले सारे बालों में अच्छी तरह कंघी करें | अब आगे के कुछ बाल छोड़ कर यानी क्राउन एरिया के बाल छोड़ कर पीछे के बालों की पार्टिंग करें | फिर उस पर बैककॉबिंग करें | अब आगे के बालों को ले कर हेयर स्प्रे करते हुए उन्हें अंदर की तरफ फोल्ड कर पिनिंग करें | अब ऐसे एक हाई क्राउन एरिया बनेगा | इस को खूबसूरत बनाने के लिए इस के बीच की साइड के लिए ऐसी ऐक्सैसरीज चुनें, जो चेन शेप में हों | उन्हें आप 1-1 पोर्शन में लगाती जाएं | ऐसा करने से क्राउन को बेहतरीन नया लुक मिलेगा | इस के अलावा साइड में भी आप खूबसूरत ऐक्सैसरीज का चुनाव कर अप्लाई कर सकती हैं | इस हेयरस्टाइल में पीछे के बाल खुले रहेंगे | आप चाहें तो इन्हें स्ट्रेट या कर्ल अपनी पसंदानुसार करवा सकती हैं |

इंटनैशनल फैंटेसी मेकअप (रैंप लुक)

जानिए कैसे करें यह मेकअप
1. पहले चेहरे को वैट टिशू से साफ कर लें |
2. सुपरा बेस लगाएं इसे आप फोरहेड, नोज, चीक्स, चिन और अपरलिप पर अच्छी तरह अप्लाई करें | चेहरे के बाद इसे गले पर भी लगाएं | ध्यान रहे कि यह बेस आंखों को छोड़ कर बाकी पूरे चेहरे पर अप्लाई करना हैं |
3. अब बेस को सैट करने के लिए ट्रांसल्यूशून पाउडर लगाएं |
4. आइब्रोज पर क्रायलौन का ब्लैक कलर कंसील करने के लिए लगाएं |
5. आंखों पर स्काई ऐक्वा कलर अंदर से बाहर की ओर लगाएं | बाद में गोल्ड कलर शैडो ऐक्वा लगाएं | इस सुनहरे रंग से पलकों को भी भरें |
6. फोरहैड पर ब्लैक रंग से 2 लकीरें साइड में मोटी सी बनाएं | अब ऐसे ही ब्लैक कलर से आंखों के नीचे आउटलाइनिंग करें | इसे इस तरह 3 लकीरें बना कर लगाएं जैसे मॉडल की आंखों से असू बह रहे हों अब मसकारा अप्लाई करें |
7. चीक्स पर पिंक शैडो से डंपिंग करें |
8. नोज पर गोल्ड कलर का बेस लगाएं | इस से नाक उभरी हुई और शार्प लगेगी |
9. अब लिए पर ब्लैक ऐक्वा से आउटलाइनिंग करें | इस के बाद लिए बेस ऐक्वा गोल्डन कलर से दें |
10. अंत में नाक आंखों और फोरहैड पर हाईलाइटर ब्रश की सहायता से शिमर लगाएं | इस से चेहरा
रैंप के लिए शाइनी लुक देगा |
- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment