नई दिल्ली : भारत से बरमिंघंम जा रही एयर इंडिया का फ्लाईट में यात्रियों ऐसा नजारा देखा जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था. उड़ान के दौरान ही नशे में धुत एक यात्री ने अपनी सीट के पास ही पेशाब करना शुरू कर दिया. इसके बाद तो फ्लाइट में अफरातफरी की स्थिति मच गई. यात्री अपनी सीट छोड़कर उठ गए और फ्लाइंग क्रू बी हरकत में आ गया.
आरोपी जीनू अब्राहम को वहीं पर हथकड़ी लगा दी गई. इसके बाद विमान के लैंड करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वह अपने 10 साल के बच्चे के साथ यात्रा कर रहा था. आरोप है कि शराब पीने के बाद वे फ्लाइट में काफी गुस्से में आ गए. अपना आपा खोने के बाद आरोपी ने वहीं पेशाब भी कर दिया.
आरोपी के वकील ने बताया कि भारत में एयरपोर्ट पर उनके सामान इधर-उधर हो गए थे. इससे उनकी दवाएं उन्हें नहीं मिल पाई. अब्राहम के अनुसार उसे कुछ भी याद नहीं कि फ्लाईट में क्या हुआ था. उसे जो कुछ पता चला है उससे वह स्तब्ध है. आरोपी पर इस पूरे मामले में 100 पाउंड का जु्र्माना लगाया गया है.
0 comments:
Post a Comment