माफी मांगी और हर्जाना भी देंगे गोविंदा...

--

--
 -Sponsor-
--
न्यूज़: गोविंदा ने बिना शर्त माफी मांग ली है. इसके साथ ही वह पांच लाख रुपये हर्जाना देने पर राजी हो गए हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में यह भरोसा दिलाया है.
मांगेंगे माफी और देंगे हर्जाना
इसके पहले बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के वकील ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वह कोर्ट के आदेश पर बिना शर्त माफी मांगने के साथ पांच लाख रुपये हर्जाना देने के लिए तैयार हैं. मंगलवार को सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों को दो हफ्ते के भीतर समझौता करने और इसकी जानकारी देने का आदेश दिया है.
किसी को मारना शोभा नहीं देता
गोविंदा ने 16 जनवरी 2008 को संतोष राय नाम के एक युवक को शुटिंग के दौरान थप्‍पड़ मार दिया था. मामला सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सख्‍त रुख अख्तियार कर लिया था. इसकी सुनवाई में कोर्ट ने गोविंदा को कहा था कि आप हीरो हैं, आप किसी को थप्पड़ क्यों मारते हैं. आपकी फिल्मों को हम भी एंजाय करते हैं, लेकिन आप किसी को मारें, यह हम बर्दाश्त नहीं कर सकते. 'रील लाइफ' और 'रियल लाइफ' में अंतर को समझिए. कोर्ट ने इस बारे में कहा था कि आम आदमी को आप थप्‍पड़ मारें यह शोभा नहीं देता. आप बड़े हीरो हैं, बड़ा दिल भी दिखाएं.
दस साल बाद भी सरप्राइज्ड हैं गोविंदा
सुप्रीम कोर्ट ने सुवाई के दौरान इस घटना का वीडियो भी देखा था. इसके बाद गोविंदा को पीड़ित से मिलकर माफी मांगने का सुझाव भी दिया था. गोविंदा ने इस बारे में पहले कहा था कि पीड़ित खुद कहता है कि वह वहां गैरकानूनी तरीके से पहुंचा था. ऐसे लोगों पर नजर रखने की जरूरत है. दस साल बीत गए और मैं खुद सरप्राइज्ड हूं. उन्होंने कहा कि हम लोगों का सम्मान करते हैं, लोगों के दिलों को ठेस नहीं पहुंचाते. गोविंदा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो आदेश है वह हमारे लिए सर्वमान्य है, लेकिन अभी पत्र नहीं मिला है.


latest hindi news update by police prahari news
 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment