--
--
-Sponsor-
--
latest hindi news update by police prahari news
--
Sponsored Links:-
--
-Sponsor-
--
क्राइम न्यूज़: एक कामकाजी महिला ने ओला कैब बुक कराया और फिर उसे कैंसल कराना पड़ गया. इसके जवाब में कैब ड्राइवर ने महिला को अभद्र मैसेज भेज दिया.
पीड़ित ने ली ट्विटर की मदद
सोशल मीडिया एनालिस्ट और आर्टिस्ट मिशेल एलवेज ने ओलाकैब्स से एक टैक्सी बुक की थी. दो मिनट बाद में उन्होंने इसे कैंसल करवा दिया. इस के बाद ड्राइवर ने उनके एक मैसेज किया. मैसेज में उनपर सेक्सिट कमेंट किया गया था. एलवेज ने इसका स्क्रीन शॉट ट्विटर पर पोस्ट कर दिया. टैग शिकायत कंपनी के बड़े अधिकारियों तक पहुंच गई. इसके बाद मामले पर कार्रवाई करते हुए ओलाकैब्स ने ड्राइवर को बर्खास्त कर दिया और एलवेज को इसकी जानकारी दी.
सोशल मीडिया एनालिस्ट और आर्टिस्ट मिशेल एलवेज ने ओलाकैब्स से एक टैक्सी बुक की थी. दो मिनट बाद में उन्होंने इसे कैंसल करवा दिया. इस के बाद ड्राइवर ने उनके एक मैसेज किया. मैसेज में उनपर सेक्सिट कमेंट किया गया था. एलवेज ने इसका स्क्रीन शॉट ट्विटर पर पोस्ट कर दिया. टैग शिकायत कंपनी के बड़े अधिकारियों तक पहुंच गई. इसके बाद मामले पर कार्रवाई करते हुए ओलाकैब्स ने ड्राइवर को बर्खास्त कर दिया और एलवेज को इसकी जानकारी दी.
प्राइवेट नंबर से किया मैसेज
मामला सामने आने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने भी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. एलवेज ने बताया कि मैसेज में उनके शरीर और पहनावे पर कमेंट किया गया था. उन्होंने कहा कि दोस्त के यहां पार्टी से घर जाने के लिए मैंने टैक्सी बुक करवाई थी. लेकिन दोस्तों ने मुझे अकेले घर भेजना कबूल नहीं किया और दो मिनट में ही मैंने उसे कैंसल करवा दिया था. इसके बाद मेरे नंबर पर ड्राइवर ने वह मैसेज किया था.
0 comments:
Post a Comment