PM MODI : कालेधन वाले ले रहे हैं नींद की गोलियां

--
 साल 1977 के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई प्रधानमंत्री यूपी के गाजीपुर आएं हैं। मोदी ने सरकारी कार्यक्रमों को हरी झंडी दिखाकर मंच पर गाजीपुर की जनता को संबोधित करना शुरू कर दिया है। मंच पर राज्यपाल रामनाईक, रेलमंत्री सुरेश प्रभु, रेल व संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, बीजेपी प्रदेश प्रभारी अोम माथुर भी उनके साथ हैं।

-- --
--




मंच पर आते ही उन्होंने भोजपुरी में जनता को संबोधित किया। आज मोदी की यूपी में पहली परिवर्तन रैली है। इससे पहले बीजेपी ने कई परिवर्तन रैली की है। सबसे पहले मोदी ने 1776 करोड़ की मऊ-गाजीपुर-ताड़ीघाट नई लाइन के मध्य गंगा नदी पर रेल व सह सड़क पुल का शिलान्यास किया।

मोदी की बड़ी बातें

कालेधन रखने वाले नींद की गोलियां ले रहे हैं और गरीब चैन की नींद सो रहे हैं।
नोटबंदी के बाद लोग परेशान हो रहे हैं, लेकिन आम लोग खुश हैं।
आज नेहरू का जन्मदिन है और आज के दिन को मैंने रैली के लिए चुना है।
मैं यूपी में 9वां प्रधानमंत्री हूं

गाजीपुर के सांसद मनोज सिन्हा के आदर्श गांव के दो प्रधानों को मोदी ने सम्मानित किया। दोनों प्रधानों ने गांव के सभी लोगों को डाकघर बचत बीमा योजना से जोड़ दिया है। इसके अलावा कुमारी अमृता, कुमारी आलिया, कुमारी दुर्गा नंदिनी, कुमारी नैनशी को सुकन्या समृद्धि योजना का पासबुक का वितरित किया।

मोदी जिंदाबाद के गूंजे नारे

पीएम के आने के दो घंटे पहले से ही मैदान आधा भर गया था। चारों ओर मोदी व मनोज सिन्हा के कटआउट लगाए गए हैं। मैदान खुला होने और धूप कड़ी होने से लोग थोड़ा बेचैन भी हैं। भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद, मोदी जिंदाबाद से माहौल गूंज रहा है।

नोटबंदी के बड़े फैसले के बाद बाद उनका भारत में यह दूसरा दौरा है। इससे पहले वह गोवा गए थे, जहां उन्होंने बड़े नोट को लेकर कई महत्वपूर्ण बातों कहीं थीं। रखा साथ ही उन्होंने भारतीय जनता से 50 दिनों का और समय मांगा।

 


-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment