केजरीवाल ने नोटबंदी का किया विरोध

--

 नई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक बार फिर नोट बंद करने के सरकार के फैसले पर सवाल उठाया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 'अगर मोदी जी करप्शन को खत्म करने के लिए सीरियस हैं तो अपने कॉर्पोरेट दोस्तों के खिलाफ एक्शन क्यों नहीं लेते।' नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों से 50 दिन तक दिक्कत उठाने की भावुक अपील पर दिल्ली के सीएम ने कहा- 'अब जनता 50 दिन क्या, 5 घंटे भी इंतजार करने के मूड में नहीं है। क्या लोग 50 दिन तक बिना दूध और सब्जी के बैंकों पर लाइन में खड़े रहेंगे?'
-- --
--

- केजरीवाल बोले- 'पहले मोदी ने कहा था कि 2 दिन में पैसे मिल जाएंगे, फिर जेटली ने कहा- 10 दिन लगेंगे। अब पीएम नई बात कर रहे हैं। लोग पैसे होने के बावजूद भी भूखे मर रहे हैं।'
- 'जनता के अंदर दर्द है, मेरे पास हजारों लोगों के फोन आए हैं। अब वे 5 घंटे भी इंतजार करने के मूड में नहीं हैं। पीएम देश की जनता से इसके लिए माफी मांगें।'
स्विस बैंक में अकाउंट रखने वालों पर मोदी चुप हैं
- दिल्ली के सीएम ने कहा- 'स्विस बैंक में जिनके एकाउंट हैं उनके खिलाफ मोदी जी कुछ नहीं कर रहे हैं। सिर्फ आम जनता को परेशान किया जा रहा है।'
- 'आज ही यह खबर अखबारों में पढ़ी है कि 2000 के नकली नोट पकड़े गए हैं तो जो लोग नकली नोट बनाते हैं, उन पर सरकार कोई एक्शन नहीं ले रही है।'
देशभर में बीजेपी के दलाल घूम रहे हैं
- इससे पहले केजरीवाल ने चैनलों को दिए इंटरव्यू में दावा किया कि बीजेपी ने अपनों को नोट बैन के बारे में पहले ही बता दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि काले धन को सफेद करने के लिए देशभर में बीजेपी के दलाल घूम रहे हैं।
- कहा, ‘हमने सबसे पहले करप्शन के खिलाफ बुलंद आवाज उठाई थी, हमने पीएम के सफाई अभियान और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदमों का समर्थन किया था, लेकिन 2000 के नए नोट लाने से करप्शन कैसे खत्म होगा यह मेरी समझ से बाहर है।'
- ‘देश में दो तरह के लोग हैं एक वो जिनके पास काला धन है दूसरे वो जिनके पास काला धन नहीं है लेकिन बैंको के बाहर वही लोग लगे हैं जिनके पास काला धन नहीं है।'
100 सबसे करप्ट लोगों को जेल में डाले सरकार
- केजरीवाल ने कहा- 'सरकार देश के 100 सबसे करप्ट लोगों को जेल में डाले।'
- 'अगर नोट बंद करने का फैसला लागू करना ही था तो सरकार को पहले लोगों को एक-डेढ़ महीने का टाइम देना चाहिए था।'
 
 

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment