नवीन प्रकाश ‘बिग बॉस’ से बाहर

--
 मुम्बई: आम आदमी नवीन प्रकाश बिग बॉस के घर से आज बाहर होने वाले नवीनतम प्रतिभागी बने।

-- --
--






नवीन को रिएलिटी टेलीविजन शो के 10वें संस्करण के सबसे ‘समझदार’ प्रतिभागी के तौर पर देखा जा रहा था। वह बिग बॉस के घर में यह साबित करने के एजेंडे के साथ आये थे कि कोई भी आम आदमी किसी मशहूर हस्ती से किसी भी तरह से कम नहीं है और वह उन्हें कड़ी टक्कर दे सकता है।

नवीन ने यहां एक बयान में कहा, ‘बिग बॉस जैसे टेलीविजन शो में होने का मौका मिलना ही मेरे जैसे आम आदमी के लिए एक बड़ी बात है। मैं जहां आश्वस्त था, मैंने कभी यह नहीं सोचा था कि मैं इतने आगे तक पहुंच पाउंगा और मशहूर हस्तियों को कड़ी टक्कर दूंगा।’

उन्होंने कहा, ‘सलमान खान के साथ स्क्रीन साझा करने का मौका पाना ही एक सपना साकार होने जैसा है और मैं इसे पूरे जीवन भर संजोये रखूंगा।’
  
-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment