भोपाल एनकाउंटर: वायरलेस पर पुलिस की बातचीत का 'ऑडियो टेप'

--

 नई दिल्ली: भोपाल में सिमी के आठ आतंकियों के एनकाउंटर के बाद एक नया ऑडियो टेप सामने आया है जिसने पुलिस की भूमिका को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है। माना जा रहा है कि यह ऑडियो पुलिस कंट्रोल रूम और मौका-ए-वारदात पर तैनात पुलिस टीम के बीच हुई बातचीत का है। हालांकि जी मीडिया इस ऑडियो टेप की पुष्टि नहीं करता है।

-- --
--

सामने आए इस ऑडियो में सुना जा सकता है कि पुलिस वाले कह रहे हैं 'उन सबको चारों तरफ से घेर लो, हम आ ही रहे हैं एसपी साहब आने वाले हैं'। ऑडियो में इस दौरान निर्देश दिया जा रहा कि 'सब को घेर लो, कोई बचना नहीं चाहिए सब का काम तमाम कर दो।' इस बातचीत में पुलिस टीम कंट्रोल रूम को बता रही है कि भागने वाले पांच हैं। एक साथ भागे हैं।
 मध्य प्रदेश सरकार ने सवालों से घिरे इस एनकाउंटर की न्यायिक जांच कराने का आदेश दिया है। भोपाल में आठ सिमी आतंकियों के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने की न्यायिक जांच होगी। मध्य प्रदेश की भोपाल सेंट्रल जेल से सिमी के 8 आतंकियों के भागने और उनके एनकाउंटर मामले की जांच अब हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज एसके पांडे करेंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक आठों आतंकियों की प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सीने में गोली लगने की बात सामने आई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों के सीने और पैरों पर तीन दिशाओं से गोलियां लगी हैं। गौरतलब है कि भोपाल की सेंट्रल जेल से दिवाली की रात सिमी के 8 आतंकी एक हेड कांस्टेबल का गला रेतकर हत्या करने के बाद भाग गए थे, जिन्हें पुलिस ने सुबह एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया।




-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment