कानपुर में सुपर फ़ास्ट समेत तीन ट्रेनों में लूट पाट

--
 कानपुर।जी आर पी और आरपीएफ भले ही यात्रियों की सुरक्षा के लाख दावे करती हो लेकिन हकीकत इससे कुछ अलग ही हैं ।  ट्रेनों में यात्रियों  के साथ मारपीट लूट पाट और डकैती अब आम बात हो गई है । ताजा  मामला आज कानपुर के आउटर पर देखने को मिला जंहा करीब आधे घंटे के अंतराल में बदमाशो ने तीन ट्रेनों को अपना निशाना बना कर लूट पाट की जिसमे विरोध करने पर कई यात्री घायल भी हो गए  ।  कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के पास आउटर पर एक साथ दो सुपरफास्ट समेत तीन ट्रेनों में हथियारों से लैस बदमाशो ने यात्रियों के साथ लूट पाट की । घायलो को जीआरपी कानपुर ने अस्पताल में भर्ती कराया है ।

-- --
--


कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के आउटर पर आज देर रात दो सुपरफास्ट वा एक लोकल ट्रेन में यात्रियों के साथ हथियारों से लेस बदमाशो ने मार पीट कर लूट पाट की और उसके बाद भाग निकले । ट्रेन जब कानपुर सेन्ट्रल पहुंची तो यात्रियों ने इसकी जानकारी जीआरपी को दी जिसके बाद तीन घायलो को जीआरपी ने उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया । सबसे पहले बदमाशो ने लखनऊ  से मुम्बई जाने वाली लोक मान्य तिलक को अपना निशाना बनाया । बदमाशो ने सो रहे यात्रियों के साथ लूट पाट की जिसमे एक यात्री रमा शंकर पाण्डेय घायल हो गए । इसके बाद बदमाशो ने वंहा से गुजर रही वैशाली एक्सप्रेस को अपना निशाना बनाया । ट्रेन जैसे ही आउटर पर रुकी बदमाशो ने ट्रेन में लूट पाट शुरू कर दी । वैशाली में सफर कर रहे गोरखपुर के देवी सिंह घायल हो गए । इतना ही नही बदमाशो को तो जैसे पुलिस का डर ही नही था और उन्होंने उसके बाद लखनऊ – कानपुर पैसेंजर में भी कई यात्रियों के साथ लूट पाट की जिसमे कई लोग घायल हो गए । पैसेंजर में सफर कर रहे शुक्ला गंज उन्नाव निवासी लाला के साथ भी लूट हुई और भी घायल हुए है ।  घायलो को जीआरपी ने अस्पताल में भर्ती कराया है और अग्रिम कार्यवाही कर रही है ।
वंही जीआरपी प्रभारी निरीक्षक श्याम व्रत यादव ने बताया की तीन ट्रेनों में बदमाशो ने लूट पाट की है घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भेज गया है ।c मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है और बदमाशो की तलाश की जा रही है ।





-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment