--
-- --
--
एक घंटे में 14 दौड़ेंगी
कानपुर मेट्रो के दौड़ाने का पूरा प्लान राइट्स तैयार कर चुकी है। राइट्स की सौंपी गई डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में मेट्रो आईआईटी से नौबस्ता और सीएसए से बर्रा-8 तक दौड़े लगेगी। अफसरों के मुताबिक 23.785 किलोमीटर लंबे आईआईटी से नौबस्ता रूट पर एक घंटे में 14 मेट्रो दौड़ेगी। इसके लिए 26 रैक और 112 कोच की जरूरत होगी। आईआईटी से नौबस्ता तक की दूरी मेट्रो महज 42 मिनट में पूरा कर लेगी। वहीं 8.6 किलोमीटर लंबे सीएसए से बर्रा-8 रूट की दूसरी केवल 16 मिनट में मेट्रो तय कर लेगी। हालाकि इस रूट पर एक घंटे में 9 मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी। इसके लिए 9 रैक और 36 कोच की जरूरत पड़ेगी।
.......
कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट
पार्टिकुलर्स- अमाउंट
इक्विटी ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट- 2322 करोड़
इक्विटी ऑफ यूपी गवर्नमेंट- 2322 करोड़
सेंट्रल टैक्स बॉय सेंट्रल गवर्नमेंट- 929 करोड़
सेंट्रल टैक्स बॉय यूपी गवर्नमेंट- 929 करोड़
लैंड बॉय यूपी गवर्नमेंट- 834 करोड़
कंट्रीब्यूशन बाय लोकल बॉडीज- 350 करोड़
सॉफ्टलोन-9405 करोड़
टोटल- 1092 करोड़
-- Sponsored Links:-
कानपुर मेट्रो में एक साथ 1034 पैसेंजर सफर कर सकेंगे। शुरूआत में आईआईटी
से नौबस्ता और सीएसए से बर्रा-8 दोनों रूट पर चार कार की मेट्रो ट्रेन
दौड़ेगी। हालांकि बाद में कार की संख्या बढ़ाकर 6 की जाएगी. जिससे मेट्रो
पर एक साथ 1574 पैसेंजर सफर कर सकेंगे।
-- --
--
एक घंटे में 14 दौड़ेंगी
कानपुर मेट्रो के दौड़ाने का पूरा प्लान राइट्स तैयार कर चुकी है। राइट्स की सौंपी गई डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में मेट्रो आईआईटी से नौबस्ता और सीएसए से बर्रा-8 तक दौड़े लगेगी। अफसरों के मुताबिक 23.785 किलोमीटर लंबे आईआईटी से नौबस्ता रूट पर एक घंटे में 14 मेट्रो दौड़ेगी। इसके लिए 26 रैक और 112 कोच की जरूरत होगी। आईआईटी से नौबस्ता तक की दूरी मेट्रो महज 42 मिनट में पूरा कर लेगी। वहीं 8.6 किलोमीटर लंबे सीएसए से बर्रा-8 रूट की दूसरी केवल 16 मिनट में मेट्रो तय कर लेगी। हालाकि इस रूट पर एक घंटे में 9 मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी। इसके लिए 9 रैक और 36 कोच की जरूरत पड़ेगी।
.......
कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट
पार्टिकुलर्स- अमाउंट
इक्विटी ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट- 2322 करोड़
इक्विटी ऑफ यूपी गवर्नमेंट- 2322 करोड़
सेंट्रल टैक्स बॉय सेंट्रल गवर्नमेंट- 929 करोड़
सेंट्रल टैक्स बॉय यूपी गवर्नमेंट- 929 करोड़
लैंड बॉय यूपी गवर्नमेंट- 834 करोड़
कंट्रीब्यूशन बाय लोकल बॉडीज- 350 करोड़
सॉफ्टलोन-9405 करोड़
टोटल- 1092 करोड़
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment