करण जौहर बने ‘Mrs karan johar khan’ !!!

--

करण जौहर को बॉलीवुड इंडस्ट्री का कामयाब डायरेक्टर माना जाता है और साथ ही साथ हमेशा उन्की नीजि जंदगी के बारे में काफी अफवाहे भी आई है, तो वहीं गायक अभिजीत भट्टाचार्या बखूबी जानते हैं कि लाइमलाइट में कैसे रहना है। उन्हें आजकल गाने भले ही ना मिल रहे हों लेकिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में कैसे रहना है, वो जानते हैं।
हाल ही में सलमान खान को पाकिस्तानी कलाकारों का बचाव करने के कारण अभिजीत ने विश्वासघाती कहा था और अब अभिजीत ने करण जौहर के डिप्रेशन, उनकी सेक्सुएलिटी और फवाद खान पर एक ही ट्वीट में भद्दा कमेंट किया है।
-- --
--

2 अक्टूबर की आधी रात के बाद अभिजीत ने ट्वीट कर कहा, ‘महबूबा करण जौहर आजकल डिप्रेशन में हैं क्योंकि फवाद खान ने उन्हें धोखा दे दिया है।’ उन्होंने करण को ‘मिसेज करण जौहर खान’ तक कह डाला।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment