--
अमेरिका के इंडियाना में 60 साल की एक महिला ने दो स्वस्थ बच्चों को
जन्म दिया है। दोनों बच्चों का जन्म बीते रविवार को हुआ था और दोनों का वजन
पांच पाउंड है।
क्लॉडेट कुक और उनके पति ने पिछले साल अपना परिवार शुरू करने का फैसला किया और इसके लिए वे एक आईवीएफ विशेषज्ञ से जाकर मिले। इस विशेषज्ञ ने उन्हें इस दिशा में हरी झंडी दे दी। अब क्लॉडेट पहली बार मां बन चुकी हैं। मां बनने का यह अनुभव उन्हें अपने 60वें जन्मदिन के बाद हुआ है।
-- --
--
क्लॉडेट के पति ने कहा, ‘आइजैक पहले बाहर आया और फिर आईजैह आई।’ क्लॉडेट ने अपने पति रोस कुक का हाथ पकड़े हुए कहा, ‘मैं रोने लगी. मुझे ऐसा लग रहा था, जैसा टीवी में दूसरे लोगों को प्रसव कक्ष में देखकर लगता है। तब आप कहते हैं… हे भगवान. और इस बार (उस स्थान पर) मैं थी. यह बेहद आनंद का पल था… यह बहुत प्यारा था.’ उन्होंने कहा, ‘उस पल में सबकुछ बदल गया. एक बार जब उनका (बच्चों का) जन्म हो जाता है तो आपकी जिंदगी बदल जाती है।’
-- Sponsored Links:-
क्लॉडेट कुक और उनके पति ने पिछले साल अपना परिवार शुरू करने का फैसला किया और इसके लिए वे एक आईवीएफ विशेषज्ञ से जाकर मिले। इस विशेषज्ञ ने उन्हें इस दिशा में हरी झंडी दे दी। अब क्लॉडेट पहली बार मां बन चुकी हैं। मां बनने का यह अनुभव उन्हें अपने 60वें जन्मदिन के बाद हुआ है।
-- --
--
क्लॉडेट के पति ने कहा, ‘आइजैक पहले बाहर आया और फिर आईजैह आई।’ क्लॉडेट ने अपने पति रोस कुक का हाथ पकड़े हुए कहा, ‘मैं रोने लगी. मुझे ऐसा लग रहा था, जैसा टीवी में दूसरे लोगों को प्रसव कक्ष में देखकर लगता है। तब आप कहते हैं… हे भगवान. और इस बार (उस स्थान पर) मैं थी. यह बेहद आनंद का पल था… यह बहुत प्यारा था.’ उन्होंने कहा, ‘उस पल में सबकुछ बदल गया. एक बार जब उनका (बच्चों का) जन्म हो जाता है तो आपकी जिंदगी बदल जाती है।’
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment