ट्रेड यूनियन हड़ताल की 10 खास बातें, जानें

--

-- --
--
नई दिल्ली : मोदी सरकार की भरपूर कोशिशों के बावजूद ट्रेड यूनियनों ने आज हड़ताल करने का जो फैसला वापस नहीं लिया। लिहाजा आज ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल से बैंकिंग, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और टेलीकॉंम जैसी जरूरी सेवाओं पर खासा असर देखा जा रहा है। आपको बताते हैं हड़ताल से जुड़ी 10 खास बातें …
1. बैंक, सरकारी कार्यालय और कारखानें बंद रहेंगे। कुछ राज्यों में सार्वजनिक यातायात व्यवस्था भी चरमारा सकती है।
2. पॉवर प्लांट्स को कोयले की आपूर्ति बाधित हो सकती है. हालांकि, सरकार ने कहा है कि दो महीने का कोयल रिजर्व।
3. रेलवे कर्मचारी हड़ताल में शामिल नहीं हैं लेकिन, ट्रेनों को बाधित करने की कोशिश हो रही है।
4. RSS से जुड़े भारतीय मजदूर संघ ने हड़ताल में नहीं शामिल होने का फैसला किया है।
5. इससे बैंकिंग, इंश्योरेंस, सार्वजनिक परिवहन, दूरसंचार, अस्पताल जैसी सेवाओं पर असर पड़ सकता है।
6. न्यूनतम मासिक वेतन 18 हजार करने, न्यूनतम मासिक पेंशन 3 हजार रुपये करने समेत 12 मांगों को लेकर हड़ताल की जा रही है।
7. न्यूनतम मासिक वेतन 18 हजार करने, न्यूनतम मासिक पेंशन 3 हजार रुपये करने समेत 12 मांगों को लेकर हड़ताल की जा रही है।
8. इन संगठनों को बीमा और रक्षा जैसे क्षेत्रों में विदेशी निवेश के नियमों को आसान करने को लेकर आपत्ति है।
9. इस बार हड़ताल ज्य़ादा बड़ी. करीब 18 करोड़ श्रमिक सरकार के उदासीन रवैये के विरोध में : एस पी तिवारी, महासचिव(TUCCC)
10. कई स्थानों पर ट्रेनें रोकी गईं हैं तो कई बाजार बंद करा दिए गए हैं. कार्यालय स्थलों पर सन्नाटा पसरा है।







-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment