--
-- --
--
-- Sponsored Links:-
-- --
--
मुंबई: दिव्यंका त्रिपाठी-विवेक दाहिया, संभावना सेठ-अविनाश की
शादी के बाद खबरें गर्म हैं कि स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या
कहलाता है' की लीड एक्ट्रेस अक्षरा उर्फ़ हिना खान भी शादी के बंधन में
बंधने जा रही हैं! पिछले कई सालों से हिना शो के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर
जयवंत जायसवाल को डेट कर रही हैं। लंबे अफेयर के बाद अब यह कपल अपने रिश्ते
को नए मुकाम पर ले जाने के लिए तैयार हैं। जयवंत ने किया खबरों का खंडन...
-
इंडिया फोरम की रिपोर्ट की मानें तो हिना जो कि मीडिया में लो प्रोफाइल
रखने के लिए जानी जाती है, फिलहाल शो के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर जयवंत
जायसवाल को डेट कर रही हैं।
- दोनों कुछ समय से रिलेशनशिप में हैं और जल्द ही शादी भी कर सकते हैं।
- हालांकि, जयवंत ने इन रिपोर्ट्स का खंडन करते हुए कहा है कि, 'ऐसा कुछ नहीं है।'
- दोनों कुछ समय से रिलेशनशिप में हैं और जल्द ही शादी भी कर सकते हैं।
- हालांकि, जयवंत ने इन रिपोर्ट्स का खंडन करते हुए कहा है कि, 'ऐसा कुछ नहीं है।'
जून में जयवंत के साथ वेकेशन पर गई थीं हिना...
- जून महीने में हिना, जयवंत और उनके ऑन-स्क्रीन बेटे रोहन मेहरा के साथ लंदन, एम्सटर्डम और हॉलैंड घूमने गई थीं।
- स्टार्स ने वेकेशन की कई फोटोज सोशल साइट्स पर शेयर की थी।
- जून महीने में हिना, जयवंत और उनके ऑन-स्क्रीन बेटे रोहन मेहरा के साथ लंदन, एम्सटर्डम और हॉलैंड घूमने गई थीं।
- स्टार्स ने वेकेशन की कई फोटोज सोशल साइट्स पर शेयर की थी।
एक एपिसोड का सवा लाख लेती हैं हिना...
- हिना को ज्यादातर लोग 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अक्षरा के रूप में जानते हैं।
- साल 2009 में उन्होंने इसी सीरियल से बतौर लीड डेब्यू किया था।
- हिना स्टार प्लस के सीरियल 'सपना बाबुल का...बिदाई', 'चांद छुपा बादल में' और 'मास्टरशेफ इंडिया कुकिंग शो-3' में गेस्ट अपीयरेंस में दिख चुकी हैं।
- फिलहाल, इस शो के लिए हिना सवा लाख रुपए रोजाना का मेहनताना लेती हैं।
- 2 अक्टूबर 1987 को श्रीनगर में जन्मी हिना एक एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक मॉडल भी हैं।
- हिना ने गुड़गांव के सीसीए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए की डिग्री ली है।
- साल 2009 में उन्होंने इसी सीरियल से बतौर लीड डेब्यू किया था।
- हिना स्टार प्लस के सीरियल 'सपना बाबुल का...बिदाई', 'चांद छुपा बादल में' और 'मास्टरशेफ इंडिया कुकिंग शो-3' में गेस्ट अपीयरेंस में दिख चुकी हैं।
- फिलहाल, इस शो के लिए हिना सवा लाख रुपए रोजाना का मेहनताना लेती हैं।
- 2 अक्टूबर 1987 को श्रीनगर में जन्मी हिना एक एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक मॉडल भी हैं।
- हिना ने गुड़गांव के सीसीए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए की डिग्री ली है।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment