--
-- --
--
--
Sponsored Links:-
-- --
--
एंटरटेनमेंट डेस्क। क्या आपको साल 2001 में टीवी सीरियल 'कसौटी
जिंदगी की' में स्नेहा का किरदार निभाने वाली वो क्यूट बच्ची याद है। अगर
नहीं, तो बता दें कि वो क्यूट बच्ची अब काफी बड़ी हो गई है। सीरियल में
स्नेहा बजाज का किरदार प्ले करने वाली श्रिया शर्मा 19 साल की हो चुकी हैं
और साउथ की फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम कर रही हैं। बचपन में क्यूट
सी दिखने वाली श्रिया अब बेहद ग्लैमरस और गॉर्जियस लगती हैं। 3 साल की उम्र से काम कर रही हैं श्रिया...
श्रिया
का जन्म 9 अप्रैल, 1997 को हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में हुआ था। श्रिया 3
साल की उम्र से ही एक्टिंग फील्ड में एक्टिव हैं। श्रिया टीवी सीरियल्स ही
नहीं बल्कि कई फिल्मों में भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकी हैं। इसके
अलावा वो कई ऐड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। श्रिया अब दिखने में भी
काफी ग्लैमरस लगती हैं। उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता कि 'सीरियल कसौटी
जिंदगी' की में मासूम सी दिखने वाली श्रिया ही हैं।
श्रिया के पिता इंजीनियर तो मां हैं डायटीशियन...
श्रिया के पिता विकास शर्मा पेशे से इंजीनियर हैं जबकि मां रितु शर्मा (डायटीशियन) आहार विशेषज्ञ हैं। श्रिया को इंडस्ट्री में काम करते हुए 15 साल से ज्यादा का समय हो गया है। वो 'थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक', 'चिल्लर पार्टी' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। श्रिया फिलहाल तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर रही हैं।
श्रिया के पिता विकास शर्मा पेशे से इंजीनियर हैं जबकि मां रितु शर्मा (डायटीशियन) आहार विशेषज्ञ हैं। श्रिया को इंडस्ट्री में काम करते हुए 15 साल से ज्यादा का समय हो गया है। वो 'थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक', 'चिल्लर पार्टी' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। श्रिया फिलहाल तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर रही हैं।
0 comments:
Post a Comment