--
-- --
--
-- Sponsored Links:-
-- --
--
नई दिल्ली/जम्मू : कल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पीओके यानी पाकिस्तान के कब्जे
वाला कश्मीर भी हमारा है। आज वहां से तस्वीरें आई हैं कि पाकिस्तान के
खिलाफ वहां रह रहे लोग गुस्से में हैं। पाकिस्तान के खिलाफ लोगों ने नारे
लगाये हैं। बीते कई दिनों से वहां हंगामा चल रहा है।
लोगों ने प्रदर्शन कर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाये
गिलगिट की तस्वीरें आई हैं। जहां लोगों ने
प्रदर्शन कर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाये हैं। कल मुजफ्फरबाद से भी
तस्वीरें आई थी। वहां भी नारे लगे थे। लोगों का ताजा गुस्सा पाकिस्तानी
सुरक्षा बलों की उस कार्रवाई के बाद फूटा है जिसमें उन्होंने 500 से ज्यादा
युवकों को हिरासत में ले लिया था।
हक मांगने वाले युवकों को सुरक्षा बलों ने कैद किया है
लोगों का कहना था कि जिन युवकों को
सुरक्षा बलों ने कैद किया है वे राजनीतिक हकों की बात कर रहे थे। इसके साथ
ही उन्होंने पाकिस्तानी बलों के खिलाफ नारे लगाए थे। यह विरोध प्रदर्शन उस
क्षेत्र में हो रहा है जहां शिया लोग ज्यादा है जबकि पाकिस्तान में सुन्नी
लोगों की संख्या ज्यादा है।
चाइना-पाक इकोनॉमिक कॉरीडोर पर भी नाराज लोग
इसके साथ ही लोग चाइना-पाक इकोनॉमिक
कॉरीडोर (सीपीईसी) को लेकर भी लोगों में नाराजगी है। उनका कहना है कि इससे
केवल कुछ खास लोगों को ही लाभ मिलेगा। बहरहाल वहां लोगों का गुस्सा
पाकिस्तान के खिलाफ काफी बढ़ा हुआ है। भारत भी इस पर नजर बनाए हुए है।
पीएम ने कहा है कि पाक के कब्जे में जो कश्मीर है वो भी हमारा है
गौरतलब है कि कश्मीर में हिंसा की स्थिति
पर चिंता जाहिर करते हुए इसके समाधान के लिए शुक्रवार को संसद में सर्वदलीय
बैठक की गई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर बड़ा वार
किया। पीएम ने कहा है कि पाक के कब्जे में जो कश्मीर है वो भी हमारा है।
कश्मीर समस्या के लिए पूरी तरह पाक ज़िम्मेदार
पीएम ने कश्मीर समस्या के लिए पूरी तरह
पाक को ज़िम्मेदार ठहराया। साथ ही बेहद सख्त तेवरों के साथ पाक के खिलाफ
विश्व पटल पर आक्रामक रुख़ अपनाने के संकेत दिए। पीएम ने कहा, आज जब हम
जम्मू-कश्मीर की बात करते हैं, तो हमें जम्मू-कश्मीर राज्य के चार भागों
जम्मू, कश्मीर-घाटी, लद्दाख, और पाक-अधिकृत कश्मीर की बात करनी चाहिए।
वानी को मार गिराने के बाद कश्मीर में हिंसा जारी है
गौरतलब है कि आतंकी बुरहान वानी को मार
गिराने के बाद कश्मीर में हिंसा जारी है। इस मामले में पाकिस्तान अपनी हदें
पार करते हुए कई दफा गलतबयानी कर चुका है। पाक आतंकी को शहीद का दर्जा दे
रहा है और आतंकी सरगना लगातार कश्मीर में अशांती फैलाने वाले बयान दे रहे
हैं। खुद पाक के पीएम ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है।
पाक-अधिकृत कश्मीर में लोगों पर हो रहे अत्याचारों का जवाब देना होगा
ललकारते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब
समय आ गया है कि पाकिस्तान को विश्व के सामने बलूचिस्तान में और पाक-अधिकृत
कश्मीर में लोगों पर हो रहे अत्याचारों का जवाब देना होगा। हम लोगों के
बुनियादी अधिकारों के लिए पूर्णतः कटिबद्ध हैं। आतंकवाद के विरुद्ध भी,
हमारे क़ानून जितने मानवीय हैं, उतने विश्व के और किसी लोकतंत्र में नहीं
हैं। हमारी सरकारों और हमारी सुरक्षा बलों ने इन घटनाओं से निपटने में संयम
को दर्शाया है।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment