राखी सावन्त ने किया पीएम मोदी का अपमान, देखें कैसे

--

-- --
--

मेरठ. यहां एक लोकल कोर्ट ने एक्‍ट्रेस राखी सावंत के खिलाफ दी गई पिटीशन को एक्‍सेप्‍ट कर लिया। आरोप है कि राखी ने यूएस में फंक्‍शन के दौरान एक ब्‍लैक ड्रेस पहनकर नरेंद्र मोदी का अपमान किया क्‍योंकि इसमें पीएम की फोटो लगी थी। मामले की सुनवाई 17 अगस्‍त को होगी।
दुनियाभर में पीएम की पोजीशन का अपमान
- बता दें, इस पिटीशन को मेरठ बेस्‍ड एक एनजीओ ने फाइल किया है, जिसे एसीजेएम कोर्ट ने एक्‍सेप्‍ट कर लिया है।
- प्रोग्रेसिव वूमेन वेलफेयर सोसाइटी की वाइस प्रेसिडेंट लता ने बताया, '10 अगस्‍त मैंने राखी सावंत की एक फोटो देखी, जिसमें उन्‍होंने एक ऐसी ड्रेस पहन रखी थी जिस पर पीएम मोदी के पिक्‍चर्स प्रिंट थे।'
- 'ये फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया और ये इंटरनेट पर भी मौजूद है।'
- 'इस तरह के कपड़े पहनकर राखी ने न केवल भारत में, बल्‍कि दुनियाभर में पीएम की पोजीशन का अपमान किया है।'
- 'उन्‍होंने पीएम का अनादर करने के लिए ऐसा कपड़ा था क्‍योंकि उन्‍हें पता था कि इससे उन्‍हें पब्‍लिसिटी मिल जाएगी।'
इन धाराओं में भी केस फाइल करने की रिक्‍वेस्‍ट
- एनजीओ को रिप्रि‍जेंट करने वाले एडवोकेट नितिन अहलूवालिया ने बताया, 'हमने सीआरपीसी की धारा 156 (3) के तहत पिटीशन फाइल की है।'
- 'हमने कोर्ट से सेक्‍शन 294 और सेक्‍शन 501 के तहत केस फाइल करने की रिक्‍वेस्‍ट की है।'
- 'इसके अलावा हमने कोर्ट से इन्‍डिसेंट रिप्रिजेंटेशन ऑफ वूमेन (प्रोहिबिशन) एक्‍ट, 1986 के तहत केस फाइल करने की मांग की है।'



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment