--
-- --
--
-- Sponsored Links:-
-- --
--
वाराणसी. शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे स्वामी प्रसाद
मौर्या ने मायावती पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2017 के विधानसभा
चुनाव के बाद मायावती को राजनीति के लायक भी नहीं छोडूंगा। 22 सितंबर को
लखनऊ में होने वाली रैली से उन्हें समझ में आ जाएगा। स्वामी प्रसाद
मौर्या शुक्रवार को लोकतांत्रिक बहुजन मंच के मंडलीय सम्मलेन को संबोधित
वाराणसी पहुंचे थे।
-मायावती
पर टिकट बेचने के आरोप के मामले पर जब मीडिया ने स्वामी प्रसाद से पूछा
कि मायावती पर टिकटों के बंटवारे में करोड़ों रुपए के घोटाले के एविडेंस
कहां हैं?
-इस पर उन्होंने कहा कि जिस तरह विजय माल्या अरबों
का घोटाला कर विदेश भाग गया है, उसी तरह आगामी विधानसभा चुनाव में मायावती
अरबों रुपए जुटाकर यहां से भाग जाएंगी।
-मायावती का स्टिंग करें सबूत खुद मिल जाएगा।
मायावती ने कांशीराम के विचारों की हत्या की है
-उन्होंने कहा कि कांशीराम ने मायावती को अपना उत्तराधिकारी बनाया, लेकिन उनके विचारों की हत्या की गई है।
-उन्होंने कहा कि कांशीराम ने मायावती को अपना उत्तराधिकारी बनाया, लेकिन उनके विचारों की हत्या की गई है।
-स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि 22 जून को इस्तीफा देकर मैंने पैसे के हवस के खिलाफ जिहाद छेड़ा।
-मायावती की पार्टी तीसरे पायदान पर चली गई है। 22 सितंबर की रैली के बाद 4 पायदान पर चली जाएगी।
-उन्होंने कहा कि मायावती से मांग की है कि वे श्वेत पत्र जारी करे की वो कार्यकर्ताओं के पैसे का क्या करेंगी।
-पंचायत चुनाव में अनुसूचित जाति से ढाई लाख और सामान्य वर्ग के जाति के लोगों से 5 लाख रुपए ले रही हैं।
-सपा सरकार से उन्हें संरक्षण प्राप्त है, इसकी जांच करानी चाहिए।
-जो खुद दलितों का उत्पीड़न करेगा और अपने को दलितों की देवी बताएगा, ये ढोंग है।
सपा सरकार गुंडे-माफिया का बन गई है अखाड़ा
-उन्होंने कहा कि यूपी अपराध प्रदेश बन गया है।
-चोरी-डकैती और रेप जैसे मामले हद से काफी बढ़ गए हैं।
-अखिलेश यादव सबकुछ चाहने के बावजूद भी गुंडों के आगे बेबस हैं।
-एक
मूर्ति को माल्यार्पण करने से पहले मूर्ति धुलवाने को लेकर हुए विवाद पर
कहा कि किसी भी महापुरुष की मूर्ति पर माल्यार्पण करने से पहले साफ-सफाई
होनी चाहिए।
-ऐसा नहीं करने पर उनका अपमान होता है।
-महापुरुष की जयंती मनाने का किसी को भी अधिकार है।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment