आज़ादी के जश्न का उड़ाया गया मजाक

--

-- --
--
नई दिल्ली: भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे देश भर में इसे एक बड़े उत्सव की तरह पेश करना चाहते हैं वहीं संस्कृति मंत्रालय की एक बड़ी गलती के कारण उन्हें और उनकी सरकार को फजीहत झेलनी पड़ रही है।
दरअसल संस्कृति मंत्रालय ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया था. इस प्रमोशनल वीडियो में चीन और पाकिस्तान के संयुक्त रूप से बनाए फाइटर जेट JF-17 से तिरंगा लगा हुआ दिखाया गया था।
राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण के लिए एक ऑनलाइन एप्लीकेशन सिस्टम को प्रमोट करने के लिए संस्कृति मंत्रालय की इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट किया गया था। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के विवाद बनने पर मंत्रालय ने इसे हटा दिया और फिर जब इस संबंध में पूछा गया तब मंत्रालय के अधिकारियों ने इस पर बोलने से मना कर दिया।
एक मिनट से ज्यादा के इस वीडियो में एनीमेशन के माध्यम से फाइटर प्लैन JF-17 को भारतीय तिरंगे के साथ उड़ता हुआ दिखाया गया है। सूत्रों से पता चलता है कि चीन और पाकिस्तान के संयुक्त रूप से बनाया गया यह फाइटर जेट JF-17 भारत में स्वदेशी निर्माण के तहत बनाए गए हल्के लड़ाकू विमान ‘तेजस’ जैसा ही दिखता है।
साथ ही भारत सरकार से ऐसी ही एक बड़ी गलती में 2010 में भी हुई थी जब सरकार के एक विज्ञापन में देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के साथ पाकिस्तान के पूर्व एअर फोर्स चीफ तनवीर मोहम्मद अहमद को दिखाया गया था।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment