LU में शिवाजी की मूर्ति का अनावरण आज

--

-- --
--
लखनऊ. यहां लखनऊ यूनिवर्सिटी में शनिवार को छत्रपति शिवाजी की मूर्ति का अनावरण होने जा रहा है। इस दौरान राजनाथ सिंह और रामनाईक भी मौजूद रहेंगे। छत्रपति शाहूजी महाराज स्‍टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अखिलेश यादव भी शिरकत कर सकते हैं।वाइस चांसलर प्रोफेसर एस बी निम्‍से ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज की यह मूर्ति 13.5 फिट की होगी। इसके अलावा यूनिवर्सिटी के जिस टेनिस ग्राउंड में इसे लगाया गया है, उसे छत्रपति शिवाजी महाराज प्‍ले ग्राउंड के रूप में जाना जाएगा।
मुंबई में तैयार हुई है मूर्ति, 27 लाख रूपए आया खर्च
-एलयू के वीसी प्रोफेसर एस बी निम्‍से ने बताया कि इस मूर्ति को 27 लाख रूपए की लागत से तैयार करवाया गया है।
- इसे मुंबई के दहीसर में लगी शिवाजी की मूर्ति की तर्ज पर तैयार किया गया है।
- इस मूर्ति को शिवाजी की कई मूर्तियां बनाने वाले फेमस मूर्तिकार उत्‍तम परचाने से तैयार करवाया गया है।
- इसमें कांसे की धातु का प्रयोग किया गया है।
- इसमें शिवाजी को घोड़े पर आक्रामक मुद्रा में बैठा दिखाया गया है।
वीसी ने कहा- मराठी मूल का होने से इस मूर्ति का काेई संबंध नहीं
- वाइस चांसलर प्रोफेसर निम्‍से ने बताया कि वह मराठी मूल के रहने वाले हैं।
- इसके अलावा गवर्नर रामनाईक भी मराठी मूल के हैं।
- लेकिन इसकाेे मूर्ति स्‍थापना की वजह मानना बेबुनियाद है।



 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment