--
-- --
--
-- Sponsored Links:-
-- --
--
लखनऊ.माेेदी
के संसदीय क्षेत्र को जाने वाली वाराणसी-बरेली ट्रेन को शनिवार सुबह हादसे
की आशंका से रोक लिया गया। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी कोच में सफर कर रहे
पैसेंजर्स ने कंप्लेन की थी कि कोच के फर्श में लगी लोहे की प्लेटों से
काफी तेज आवाजें आ रही हैंं। यही नहीं, पूरी ट्रेन में कंपन भी महसूस हो
रहा है। पैसेंजर्स ने कंट्रोल रूम में इसकी सूचना फोन से दी।
इस
पर डीआरएम नॉर्दन रेलवे एके लोहाटी ने शाहगंज स्टेशन पर ट्रेन रोक कर एसी
फर्स्ट कोच को ट्रेन से अलग करने का निर्देश दिया। इसके बाद जांच के आदेश
भी जारी कर दिया गया। शाहगंज में कोच हटाने केे चलते ट्रेन 4 घंटा देरी से
चली। इस कोच को ट्रेन में 12 अगस्त को ही लगवाया गया था। 8 दिनों में ही
कोच खराब होने पर डीआरएम ने नाराजगी जताई है।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment