आतंकी हमले में शहीद जवानों का कल किया गया अंतिम संस्कार

--

-- -Sponsor-
--
चतरा: बुधवार को आतंकियों के हमले में शहीद हुए सैनिकों का कल अंतिम संस्कार किया गया। झारखंड के चतरा के रहने वाले शक्ति सिंह की शवयात्रा में पूरा शहर शामिल हुआ। कल शहीद को विदाई देने के लिए पूरा शहर बंद था। रात को शहीद का अंतिम संस्कार किया गया।
झारखंड के चतरा में शहीद को सलामी दी गई। कल रात राजकीय सम्मान के साथ शहीद शक्ति सिंह को चतरा के अंबातारी गांव में अंतिम विदाई दी गई। शहीद के सात साल के बेटे नेहाल उर्फ निशु ने अपने पिता को मुखाग्नि दी।
अंतिम संस्कार से पहले शहर में शहीद की शवयात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। शहीद को अंतिम विदाई देने कल पूरा चतरा शहर उमड़ा हुआ था। शहीद की शवयात्रा में शामिल होने के लिए कल शहर की दुकानें भी बंद थी।
सेना में वायरलेस ऑपरेटर के पद पर तैनात शक्ति सिंह 13 साल से देश की सेवा में लगे थे। शक्ति सिंह हॉकी के खिलाड़ी भी थे। 29 साल के शक्ति सिंह की शादी 2008 में खुशबू सिंह से हुई थी। बड़ा बेटा सात साल का है , छोटा बेटा 27 अगस्त को दो महीने का होगा।
शहीद शक्ति पिछले हफ्ते ही 56 दिन की छुट्टी मनाकर ड्यूटी पर गये थे और बुधवार को बारामूला में पेट्रोलिंग के दौरान आतंकियों के हमले में शहीद हो गये। शहीद शक्ति के कई रिश्तेदार सेना में तैनात हैं।



 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment