ड्राइवर की एक चूक से पानी में घुस गई गाड़ी, 6 की मौत

--

-- --
--
मि‍र्जापुर. यहां गुरुवार को रेलवे फाटक बंद रहने के कारण एक बोलेरो का ड्राइवर होशि‍यारी कर रहा था। उसने अंडरग्राउंड ब्रिज से नि‍कलने की सोची और बढ़ा, लेकि‍न वहां पानी में सड़क डूबी थी। रास्‍ते का पता नहीं चला और गाड़ी पानी भरे गड्ढे में डूब गई। चीख-पुकार के बीच गाड़ी में बैठे एक ही फैमि‍ली के 6 की डूबने से मौत हो गई, 4 की हालत गंभीर है। 
सभी वाराणसी जि‍ले के दीवानगंज के रहने वाले थे। ये मन्नत की चादर चढ़ाने चुनार दरगाह पर आए थे। लौटते समय रेलवे फाटक बंद था। वहां अंडरग्राउंड बने रास्ते से निकलने के लिए बोलेरो लेकर ड्राइवर आगे बढ़ा। बारि‍श के पानी में डूबने के कारण सड़क नहीं दि‍खी और गाड़ी गड्ढे में समा गई।

मौजूद लोगों ने क्‍या बताया

हादसे के समय वहां मौजूद विनोद कुमार ने बताया कि रेलवे फाटक बंद था। कई गाड़ि‍यां कतार में खड़ी थीं। बोलेरो के ड्राइवर ने यह देखा और अंडरग्राउंड ब्रिज की ओर चला गया। घुमावदार मार्ग होने से उसे पानी से भरे गड्ढे का पता नहीं चला। गाड़ी के गड्ढे में डूबते ही फाटक पर खड़े लोग चिल्ला पड़े। जब तक लोग पहुंचते तब तक पूरी गाड़ी में पानी भर गया था। हादसे के दौरान ड्राइवर निकलकर भाग गया।
6 लोगों की हो गई मौत
गाड़ी का चारों दरवाजा खोलकर किसी प्रकार लोगों को निकाला गया। इस घटना में महमूद आलम (60) पुत्र आसिफ, नियाज आलम (35) पुत्र महमूद आलम, सलमा (32) पत्नी शाह आलम, शर्मिला (28) पुत्री महमूद आलम, नुसरा (3) पुत्री शाहिद खान और सदरे आलम (4) की पानी में डूबने से मौत हो गई।
4 घायलों को इलाज के लि‍ए भेजा गया
उसमें से सूफिया, फैजिया, सबा और जारा को जीवि‍त नि‍काला गया। उन्‍हें पहले इलाज के लि‍ए पास के स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र ले जाया गया। वहां हालत में सुधार नहीं होने पर वाराणसी भेज दि‍या गया है।
अधि‍कारि‍यों ने क्‍या कहा
मौके पर निरीक्षण के साथ ही स्वास्थ्य केंद्र पर एसपी अरविंद सेन पहुंचे। उन्होंने लोगों की सजगता की सराहना की। घायलों के समुचित उपचार के लिए वाराणसी रेफर किए जाने की जानकारी दी। डीएम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है। पानी में डूबा वाहन भी निकाल लिया गया है।
 
 
 
 

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment