अरिजित सिंह: ‘ट्यूबलाइट’ में गाना गाउंगा, बाकी सलमान पर निर्भर

--

-- --
--


मुंबई: कुछ महीने पहले सलमान खान और बॉलीवुड सिंगर अरिजित सिंह विवादों में थे। वजह ये थी कि सलमान ने अपनी फिल्म ‘सुल्तान’ से अरिजित सिंह की आवाज में रिकॉर्ड हुए गाने को फिल्म से हटवा दिया था। अब एक बार फिर सलमान की अपकमिंग फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में अरिजित सिंह गाना गाएंगे।अरिजित ने कहा है कि वह इस फिल्म में ‘निश्चित तौर पर’ एक गाना गाएंगे, लेकिन इस गाने को बनाए रखा जाएगा या नहीं, यह उनके हाथ में नहीं है।

आपको बता दें कि इन दिनों अरिजित कबीर खान निर्देशित इस फिल्म के लिए एक गाने की तैयारी कर रहे हैं। इस बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं ट्यूबलाइट में गाना गाऊँगा। उसके बाद क्या होगा ये मुझे नहीं पता। लेकिन मैं जरूर गाउंगा क्योंकि मुझे कोई भी गाना गाने से नहीं रोक सकता।’

अरिजित ने कहा, ‘फिर उनका क्या निर्णय होगा वो तो उनके ऊपर है। उनकी नाराजगी कितनी है उनपर निर्भर करता है।’

अरिजिति सिंह और सलमान के बीच हुए विवाद के बाद इनके बीच कोई बातचीत नहीं हुई है। अरिजित ने कहा है, ‘कंट्रोवर्सी के बाद मुझे उनसे बातचीत करने का मौका नहीं मिला। किसी दिन जरूर मुझे मौका मिलेगा और तब मैं बात करूंगा। लेकिन मुझे नहीं लगता कि इन बातों को वो गंभीरता से लेंगे। उनके अलावा बाकी सब इसे गंभीरता से ले रहे हैं।’

अरिजित सिंह का कहना है कि इसे लेकर इन दोनों स्टार्स के बीच में कोई गलतफहमी नहीं है और सलमान खान तो ऐसी बातों पर ध्यान भी नहीं देते। अरिजित ने कहा, ‘दोनों तरफ से हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। उनके पास बहुत सारा काम है। वो तो ऐसी बातों पर ध्यान भी नहीं देते। वह बहुत ही मेहनत से ऐसी फिल्में बनाते हैं जिनसे हम इंटरटेन होते हैं। ‘सुल्तान’ को ही देख लीजिए। ऐसी छोटी बातों से उनका कोई लेना देना नहीं है. बाकी लोगों को पड़ी है उनको नहीं।’

आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ से अरिजित सिंह की आवाज में रिलीज एक गाने को हटवा दिया था जिसके बाद फेसबुक पर ‘दबंग’ स्टार के नाम अरिजित एक माफी पोस्ट की थी। उन्होंने सलमान से ‘सुल्तान’ में उनके एक गाने के संस्करण को बनाए रखने का अनुरोध किया था। हालांकि राहत फतेह अली खान के संस्करण को इस फिल्म में रखा गया। लेकिन इसके बाद भी सलमान ने अरिजित को माफ नहीं किया। इसकी वजह से सलमान खान की काफी आलोचना हुई थी।

अरिजीत सिंह ‘आशिकी 2’ फिल्म में ‘तुम ही हो’, ‘चाहूं मैं या ना’, ‘एयरलिफ्ट’ में ‘दिल चीज तुझे दे दी’, ‘सोच ना सके’, ‘दिलवाले’ में ‘टुकुर-टुकुर’, ‘तमाशा’ में ‘अगर तुम साथ हो’ जैसे कई सुपरहिट गाने गा चुके हैं।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment