‘27 साल UP बेहाल’ यात्रा पर निकलीं शीला दीक्षित

--

-- --
--
लखनऊ. कांग्रेस की '27 साल UP बेहाल’ यात्रा मंगलवार को अमौसी एयरपोर्ट से रवाना हुई। इस यात्रा में की कमान कांग्रेस की सीएम उम्‍मीदवार शीला दीक्षित ने संभाली। यह यात्रा लखनऊ से शुरू होकर रायबरेली, प्रतापगढ़, इलाहाबाद कौशाम्बी को जायेगी।
गोरखपुर में राजबब्‍बर संभालेंगे यात्रा की कमान
- कांग्रेस की यह यात्रा 2 नवम्‍बर को गोरखपुर से शुरू होगी।
- गोरखपुर में यात्रा की कमान प्रदेश अध्‍यक्ष राजबब्‍बर संभालेंगे।
- उनके नेतृत्‍व में यात्रा गोरखपुर से शुरू होकर देवरिया, मऊ जायेगी।
 
 
 
 

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment