श्रीलंका के राष्ट्रपति आज भारत की यात्रा पर

--

-- -Sponsor-
--

नई दिल्ली: श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना सरकारी यात्रा के लिए शुक्रवार को भारत पहुंचेंगे।  इस यात्रा के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करेंगे और उज्जैन में सिंहस्थ महाकुंभ के कार्यक्रमों में जायेंगे। 
यहां जारी विदेश मंत्रालय की प्रेस रिलीज के अनुसार मोदी यात्रा पर आने वाले इन गणमान्य अतिथि के सम्मान में भोज देंगे। 
प्रेस रिलीज में कहा गया है, ‘‘हमें विश्वास है कि सिरिसेना की यह यात्रा भारत और श्रीलंका के बीच घनिष्ठ और सहयोगपरक संबंध को और मजबूत बनाने में योगदान पहुंचाएगी।’’ प्रेस रिलीज के अनुसार वह ‘वैचारिक महाकुंभ’ के समापन सत्र को संबोधित करेंगे जो 14 मई को उज्जैन में सिंहस्थ महाकुंभ के तहत आयोजित किया जा रहा है। 
वह सांची भी जायेंगे जहां वह विश्वप्रसिद्ध सांची स्तूप देखेंगे और अंगरिका धर्मपाला की प्रतिमा के अनावरण के लिए महाबोधि सोसायटी ऑफ श्रीलंका की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment