डॉनल्ड ट्रंप के लिए दिल्ली में हुआ हवन

--

-- -Sponsor-
--

नई दिल्ली : डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने वाले हैं। आप हैरान होंगे ये सोचकर कि भारत में ट्रंप के लिए हवन किया जा रहा है। कल दिल्ली में हिंदू सेना नाम के संगठन ने ट्रंप के लिए हिंदू रिवाज से पूजा की। रिपब्लिकन पार्टी के ट्रंप की राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी पक्की हो चुकी है।
अब ये तय होना है कि उनके खिलाफ हिलरी क्लिंटन खड़ी होती है या नहीं। भारत में ट्रंप के लिए यज्ञ हवन क्यों हो रहा है। हिंदू संगठन के क्यों फेवरेट बने हुए ट्रंप कहीं इसके लिए ट्रंप की मुस्लिम विरोधी सोच तो नहीं हैं। प्रचार के दौरान ट्रंप अमेरिका में मुस्लिमों की एंट्री पर बैन की बात चुके हैं।
कल भी ये बयान आया कि वो कमीशन बनाकर मुस्लिमों के अमेरिका में घुसने पर बैन पर विचार करेंगे।  आपको बता दें कि टिवटर पर ट्रंप के लिए हैशटैग के साथ कैंपेन भी चल रहा है। जिसका नाम है हिंदूज फॉर ट्रंप।  -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment