72 साल की उम्र में पहली बार मां बनीं.....

--

-- -Sponsor-
--

पंजाब के अमृतसर में 72 साल की दलजिंदर कौर ने बच्चे को जन्म दिया है। पंजाब के अमृतसर में 72 साल की दलजिंदर कौर ने बच्चे को जन्म दिया है। 72 साल की दलजिंदर कौर और 75 साल के मोहिंदर सिंह की खुशी का ठिकाना नहीं है। उम्र के इस पड़ाव पर औलाद का सुख इन्हें टेस्ट ट्यूब बेबी तकनीक की बदौलत मिला है। दलजिंदर और मोहिंदर सालों पहले बच्चे की आस छोड़ चुके थे पिछले साल टीवी पर टेस्ट ट्यूब बेबी का विज्ञापन देखा तो इन्होंने हिसार के एक डॉक्टर से संपर्क किया।
टेस्ट ट्यूब तकनीक से बुढ़ापे में जाकर इनके अरमान पूरे हुए। दलजिंदर और मोहिंदर ने बेटे का नाम अरमान सिंह रखा है।
दो बार आईवीएफ ट्रीटमेंट फेल होने के बाद, आखिरकार कौर जुलाई में प्रेग्नेंट हुईं। 70 साल की उम्र में मां बनी दलजिंदर ने कहा कि ये सपना सच होने जैसा है। -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment