नई दिल्ली: देश से फरार चल रहे उद्योगपति विजय माल्या पर शिकंजा और कसने वाला है। सरकार ने माल्या के खिलाफ नोटिस जारी कराने के लिए इंटरपोल से संपर्क साधा है। माल्या के देश छोड़ फरार हो जाने के बाद भारत ने ब्रिटेन से उन्हें वापस भेजने को कहा था लेकिन ब्रिटेन ने इससे साफ इनकार कर दिया था।
ब्रिटेन की तरफ से माल्या को भारत भेजे जाने से इनकार करने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई ने माल्या की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल से संपर्क किया है। माल्या बैंकों के 9000 करोड़ से अधिक का कर्ज चुकाए बगैर लंदन में रह रहे हैं। ऐसा संभव है कि सरकार इंटरपोल के साथ मिलकर माल्या की गिरफ्तारी कर ले।
0 comments:
Post a Comment