--
-- -Sponsor-
--
--
Sponsored Links:-
-- -Sponsor-
--
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार नेहरू युग की एक और योजना को बंद करने की तैयारी में है। योजना आयोग को बंद करने के बाद मोदी सरकार पंचवर्षीय योजना की जगह अपनी एक नई योजना लाने जा रही है। मीडिया रिपोर्टों की मानें तो सरकार पंचवर्षीय योजना की जगह 15 वर्षीय योजना शुरू करने का फैसला लिया है। मौजूदा पंचवर्षीय योजना अगले साल मार्च तक चलेगी।
मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इस विजन को एक पॉलिसी में बदलने के लिए मोदी सरकार नेशनस डेवलपमेंट एजेंडा (एनडीए) के तहत सात साल की रणनीति तैयार करेगी। पंचवर्षीय योजना से इस योजना का दायरा भी बड़ा होगा। इसके एजेंडे में सामाजिक और आर्थिक क्षेत्रों के अलावा रक्षा और आंतरिक सुरक्षा जैसे मुद्दे भी शामिल होंगे। सरकार हर तीन साल पर इस योजना की समीक्षा करेगी।सरकार इस 15 वर्षीय योजना के तहत 7 साल की रणनीति तैयार करेगी जिसकी शुरुआत 2017-18 से होगी। गौरतलब है कि पंचवर्षीय योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने की थी। मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद पंचवर्षीय योजना को समाप्त कर उसके स्थान पर नीति आयोग का गठन किया।
0 comments:
Post a Comment