खुल गया राज ! बाजीराव मस्तानी का

--

-- -Sponsor-
--

 नई दिल्ली: पिछले साल रिलीज हुई 'बाजीराव मस्तानी' ने बॉक्स ऑफिस शानदार डंका बजाया। इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। यहां तक कि उसी दिन रिलीज हुई शाहरूख की दिलवाले भी इस फिल्म के सामने पिछड़ गई।

हाल ही में बाजीराव-मस्तानी’ के मेकिंग सीन्स का वीडियो सामने आया है। इस तरह से सीन्स को फिल्माने के लिए एक खास तकनीक VFX का इस्तेमाल किया गया है। इसे देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि निर्देशक संजय लीला भंसाली ने एक-एक सीन के फिल्माने के लिए कितनी मेहनत की। फिल्म में राजस्थान और पुणे के जिन भव्य लोकेशन्स को फिल्माया गया है वह दरअसल स्टूडियो के अंदर के ही सीन हैं। गौर हो कि बाजीराव मस्तानी के अलावा फिल्म बाहुबली और शाहरूख की फिल्म फैन में भी VFX तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment