लालू : बिहार में 'जंगलराज' है तो दिल्ली में क्या है

--

-- --
--

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने विपक्ष के बिहार में ‘जंगलराज’ के दावे पर कटाक्ष करते हुए सवालिया लहजे में कहा कि अगर बिहार में ‘जंगलराज’ है तो दिल्ली में क्या है? उन्होंने कहा कि दिल्ली में विदेशी नागरिकों पर हमले हो रहे हैं। पटना में सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने दिल्ली में पिछले सप्ताह अफ्रीकी नागरिकों पर हुए हमले की घटनाओं पर कहा, “देश की राजधानी में भी अगर विदेशी नागरिक सुरक्षित नहीं हैं, वहां उनकी हत्या कर दी जा रही है, तो कौन सा राज है? क्या भारतीय जनता पार्टी को वहां जंगलराज नहीं दिखाई देता।”
उन्होंने कहा कि बीजेपी बिहार को बदनाम करने के लिए जंगलराज की बात कर रही है। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को अफ्रीकी नागरिकों पर हुए हमले के चार मामले दर्ज किए। मसोंडा केटडा ओलिवर (29) की 20 मई की रात करीब 11:30 बजे दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में किशनगढ़ गांव के करीब एक आटो रिक्शा किराये पर लेने के दौरान तीन युवकों से कहासुनी हो गई थी। उसी दौरान युवकों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। 
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में चुनाव नजदीक देखकर वहां दंगा कराने की तैयारी कर रही है. केन्द्र सरकार एवं बीजेपी वहां अभी से ही पूरी फौज उतार चुकी है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर वोट के लिए कुछ भी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं। 

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment