ऐश्वर्या राय के पर्पल लिप्स के बारे में बोले अमिताभ बच्चन

--

-- --
--

नई दिल्ली: अंतत: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कान 2016 फिल्म समारोह में रेड कार्पेट पर अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के पर्पल लिप्स के साथ उतरने के बारे में बोले। ऐश्वर्या का बचाव करते हुए 73 वर्षीय अभिनेता ने कहा, 'इसमें गलत क्या है?' कान फिल्म समारोह में पर्पल लिप्स के साथ रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या के उतरने को लेकर दुनिया भर में काफी चर्चा हुई। 
दिलचस्प बात यह है कि जब ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर इस साल कान समारोह के रेड कार्पेट पर पर्पल लिपस्टिक के साथ तस्वीर पोस्ट की थी तब दुनिया से लोगों ने उसके पर्पल लिप्स को लेकर कॉमेंट करना शुरू कर दिया था। इस तरह 'सरबजीत' अभिनेत्री इंटरनेट पर ट्रेंड होने ली थीं। 
बिग बी के हवाले रिपोर्ट में कहा गया, 'सोशल मीडिया हर किसी को अपनी बात रखने का अवसर देता है। यह अवसर पहले आपके पास पहले नहीं था। आप कभी नहीं जान सकते थे दूसरे लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं। कम से कम आप यह जान तो सकते हैं। यह एक अच्छा माध्यम है। यह एक दिन के लिए रहता है या आधे दिन के लिए; दूसरे दिन कुछ और आता है। 

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment