नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर एक और बड़ा आरोप लगा है। इस बार उन पर एक हथियार डीलर से लंदन में बेनामी संपत्ति मिलने का आरोप लगा है। बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने ईडी को चिट्ठी लिखकर जांच की मांग की है। कांग्रेस ने कहा है कि इन आरोपों में कोई दम नहीं है।
वित्त मंत्रालय उस जांच रिपोर्ट की समीक्षा कर रहा है जिसके मुताबिक 2009 में हथियारों के एक विवादित सौदेबाज ने लंदन में रॉबर्ट वाड्रा को बेनामी घर खरीद कर दिया। इस घर का पता बताया गया है – 12, एल्लरटन हाउस, ब्रायनस्टन स्क्वायर, लंदन।
इस जांच में उन ई-मेलों का हवाला भी है जिसे कथित तौर पर रॉबर्ट वाड्रा और उनके सहयोगी मनोज अरोड़ा ने भेजा था। इस मामले में रक्षा सौदेबाज संजय भंडारी से पूछताछ हो रही है। बीजेपी सासंद किरीट सोमैया ने केंद्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय को चिट्ठी लिख कर वाड्रा के खिलाफ जांच की मांग की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कथित तौर पर रॉबर्ट वाड्रा और उनके सहयोगी मनोज अरोड़ा ने कई ईमेल भेजे जिसमें लेन-देन और लंदन के घर के रेनोवेशन से जुड़ी बातें हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस घर को 19 लाख पाउंड यानी करीब 19 करोड़ रुपये में खरीदा गया.ऐसा आरोप है कि ये सौदा अक्टूबर 2009 में हुआ और जून 2010 में इसे बेच दिया गया।
वाड्रा के वकील ने कहा है कि वाड्रा किसी भी प्रकार प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से बताई गई संपत्ति से जुड़े हुए नहीं है। कांग्रेस ने भी वाड्रा पर लगे आरोपों को निराधार बताया है।
संजय भंडारी ऑफसेट इंडिया सॉल्यूशंस नाम की कंपनी के मालिक हैं। मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद खुफिया ब्यूरो की रिपोर्ट ने 2014 में उनसे संबंधित डील पर सवाल उठाए और रक्षा मंत्रालय को भंडारी से दूरी बनाए रखने की सलाह दी।
लंदन के ब्रायनस्टन स्क्वायर जिसको लेकर वाड्रा पर आरोप लग रहे हैं। जिसको लेकर बीजेपी सांसद किरीट सौमैया ने ED से जांच की मांग की है।
0 comments:
Post a Comment