--
-- --
--
--
Sponsored Links:-
-- --
--
नई दिल्ली: एडमिरल सुनील लांबा ने मंगलवार को दिल्ली में नौसेना प्रमुख का पदभार संभाल लिया। उन्होंने आरके धवन की जगह ली है, धवन आज (31 मई) सेवानिवृत्त हो गए।
नए नौसेना प्रमुख लांबा परम विशिष्ट सेवा मेडल समेत सेना के कई पदकों से सम्मानित हैं। वह इससे पहले मुंबई स्थित पश्चिमी कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ थे। उन्होंने इसी साल फरवरी में पश्चिमी कमान के प्रमुख का पद संभाला था। इससे पहले वह कोच्चि स्थित दक्षिणी कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ हुआ करते थे। लांबा का नाम पिछले कई महीने से नए नौसेना प्रमुख के तौर पर चल रहा था।
सुनील लांबा नेविगेशन और डायरेक्शन के विशेषज्ञ माने जाते हैं। 30 साल से ज्यादा के सेवा काल में उनका अच्छा खासा परिचालन संबंधी अनुभव रहा है। उन्होंने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज से अपनी पढ़ाई की थी। वह आईएनएस सिंधुदुर्ग (कवरत्ति), आईएनएस दौनागिरी, आईएनएस रणविजय, आईएनएस हिमगिरी, आईएनएस मुंबई के नेविगेशन ऑफिसर के तौर पर काम कर चुके हैं।
0 comments:
Post a Comment