महाराष्ट्र : सेना के हथियार डिपो में लगी आग, कई लोंगो की मौत

--

-- --
--

नई दिल्ली/मुंबई : महाराष्ट्र के वर्धा में स्थित फूलगांव इलाके में सेना के गोला बारुद भंडार में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हुआ है. इसमें सेना के 17 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में दो वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं। कई लोगों के घायल होने की सूचना भी है। रात करीब डेढं से दो बजे की बीच यह हादसा हुआ। आग को काबू करने की कोशिश की जा रही है। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर भी मौके पर जा सकते हैं। 
नागपुर से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस हथियार डिपो में काफी मात्रा में हथियार रखे हुए थे। सेंट्रल इंडिया से संबंधित सभी सैन्य युनिटों के हथियार यहीं पर रखे जाते हैं। जरूरत पड़ने पर यहीं से बार्डर की तरफ इन्हें भेजा जाता है। यहां सभी जरूरी हथियार और मिसाइल आदि रखी जाती हैं. घटना के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है। 
बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद मौके के आसपास स्थित गांवों को खाली करा लिया गया है। 6 से 7 गांव खाली करा लिए गए हैं और निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। सेना के अन्य अधिकारी भी वहां पहुंच गए हैं। आग पर काबू करने के साथ ही बाकी बचे हथियारों और गोला-बारूद को भी बचाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन, सूत्रों के अनुसार तबाही बड़ी है। 

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment