इस वजह से बच्चे बिस्तर में करते हैं पेशाब!

--

-- --
--

 


क्या आप बचपन में रात में सोते वक्त बिस्तर पर पेशाब करते थे? अगर हां, तो आपके बच्चे के भी ऐसा करने की संभावना 50-75 फीसदी अधिक है। अग्रणी बाल चिकित्सकों ने कहा है कि माता-पिता में से अगर किसी एक ने बचपन में ऐसा किया हो, तो बच्चे के भी बिस्तर गीला करने की संभावना करीब 50 फीसदी होती है। 
अगर माता-पिता दोनों में बचपन में बिस्तर पर पेशाब करने की प्रवृति थी, तो बच्चे के भी ऐसा करने की संभावना 75 फीसदी तक होती है। 
बचपन में अगर माता-पिता में से किसी को भी बिस्तर गीला करने की आदत नहीं थी, तो उनके बच्चे में इसकी संभावना घटकर 15 फीसदी रह जाती है। 
दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में बाल नेफ्रोलॉजिस्ट (किडनी रोग विशेषज्ञ) कानव आनंद ने कहा, “माता-पिता को समझना होगा कि बिस्तर गीला करने के पीछे कई अन्य वजहों के अलावा ज्यादातर आनुवांशिक होना है।”
उन्होंने कहा, “बिस्तर पर पेशाब करने वाले बच्चों में आर्जीनीन वैसोप्रेसिन हार्मोन का स्तर नींद में नीचे चला जाता है, जो किडनी के द्वारा मूत्र निर्माण की प्रक्रिया को धीमा करता है। चूंकि नींद में इस हार्मोन का स्तर नीचे चला जाता है, इसलिए मूत्र निर्माण की प्रक्रिया तेज हो जाती है और मूत्राशय तेजी से भर जाता है।”
पांच साल की उम्र तक करीब 85 फीसदी बच्चे पेशाब पर नियंत्रण करना सीख जाते हैं। लड़कियों की तुलना में लड़कों में 12 साल की उम्र तक बिस्तर गीला करने की प्रवृति ज्यादा होती है। 
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने यह भी कहा है कि बच्चों के बिस्तर पर पेशाब करने का संबंध कब्ज या अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिस्ऑर्डर (एडीएचडी) से भी हो सकता है, इसलिए माता-माता के लिए जरूरी है कि वे ऐसी स्थिति में बच्चे को बाल-चिकित्सक के पास ले जाएं। 
दिल्ली के बाल किडनी रोग विशेषज्ञ पी.के. प्रुति ने कहा कि कई बार यौन उत्पीड़न या परिवार में किसी के निधन की वजह से होने वाला मानसिक तनाव भी बच्चों के बिस्तर गीला करने की वजह बन जाता है। 

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment