नई दिल्ली/लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अगले ही साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर यूपी की राजनीति गरमाई हुई है। इस बीच बीजेपी ने इस चुनाव में बड़ा दांव खेलने को तैयार है। सूत्रों की माने तो यूपी में स्मृति ईरानी पार्टी का चेहरा नहीं होंगी। बल्कि चर्चा है कि बीजेपी ने कल्याण सिंह पर दांव लगाने का फैसला कर लिया है।
हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि कल्य़ाण सिंह सिर्फ प्रचार कार्य़ का नेतृत्व करेंगे, सीएम पद के दावेदार नहीं होंगे। यूपी को लेकर पार्टी की बैठक मोदी ने की थी। जिसमें जेटली ने प्रस्ताव दिया कि मायावती के मुकाबले पिछड़ों के नेता कल्याण सिहं को ही सामने लाना चहिए। जिसका अमित शाह ने समर्थन किया था।
आनंद बाजार पत्रिका के अनुसार ने सूत्रों के हवाले से खबर प्रकाशित की है।
कल्याण सिंह राज्यपाल के पद से इस्तीफा देंगे और यूपी मे प्रचार की कमान संभालेंगे। इसे लेकर पार्टी के अंदर भी काफी खलबली मची हुई है। इसके साथ ही विरोधी पार्टियां भी इस पर नजर लगाए हुई हैं।
0 comments:
Post a Comment