वाराणसी : अब हिंदू परिषद में महिलायें भी हथियार चलायेंगी

--

-- --
--


नई दिल्ली/वाराणसी : बजरंग दल के बाद अब विश्व हिंदू परिषद ने हथियारों की ट्रेनिग दी है। वाराणसी में परिषद ने महिलाओं को हथियार चलाना सिखाया। फैजाबाद, नोएडा के बाद अब वाराणसी में आत्म रक्षा के नाम पर महिलाओं को लाठी डंडे और बन्दूक चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है।

विश्वहिन्दु परिषद् की दुर्गा वाहिनी इन दिनों वाराणसी में महिलाओं को सशक्त बनने की ट्रेनिग दे रही है। बजरंग दल और विहिप के इस ट्रेनिग कैम्प में अंतर सिर्फ इतना है की बजरंग दल में सिर्फ पुरुष थे और विहिप में सिर्फ महिलाएं है।

इस ट्रेनिंग में महिलाओं और लड़कियों को लाठी डंडे के अलावा राइफल से निशानेबाजी की भी ट्रेनिंग दी जा रही है। यह अलग बात है की यह राइफल असली नहीं एयर गन है. ट्रेनिग देने वालों का कहना है की देश में बढ़ रहे आतंकवाद से मुकाबले की यह तैयारी है।
इससे पहले बजरंग दल के एक ऐसे ही कैंप को लेकर काफी बवाल हुआ है। अयोध्या में लगे इस कैंप में ‘आतंकियों’ के तौर पर जिन लोगों को शामिल किया गया था उन्हें टोपी पहनाई गई थी। इस पर कड़ी आपत्ति जताई गई थी। यही नहीं इस मुद्दे को लेकर एफआईआर भी हो गई है।
  -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment