कृषि उत्पादन में चीन, अमेरिका से पीछे है भारत

--

-- -Sponsor-
--

कृषि उत्पादन बढ़ाने की तमाम कवायदों में भारत नाकाम
चीन की तरह अनाज उगलने में भारत नाकाम
कृषि उत्पादन बढ़ाने की तमाम कवायदों के बावजूद भारत की खेती अमेरिका और चीन की तरह अनाज उगलने में नाकाम रही है। देश में सर्वाधिक अन्न उपजाने के मामले में अमेरिका की धरती ही अव्वल है। यहां का औसत अन्न उपज प्रति हेक्टेयर 7000 कि.ग्रा. से भरी ज्यादा है।

तो चीन की धरती भी अनाज उगाने में भारत से आगे हैं। चीन का औसत अनाज उत्पादन प्रति हेक्टेयर 5800 कि.ग्रा. से ज्यादा है। जबकि भारत में अनाज का उत्पादन प्रति हेक्टेयर 3000 कि.ग्रा. से भी कम है। ऐसे में जब देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उत्पादन बढ़ाना जरूरी हो गया है।

केंद्र सरकार ने कृषि उत्पादन बढ़ाने और उसे अमेरिका व चीन सरीखा बनाने के तमाम दावे किए हैं। आम बजट में वित्त मंत्री ने कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए सिंचाई सरीखे बुनियादी सुविधाओं को मजबूत बनाने पर जोर दिया है। मगर ये उत्पादन बढ़ाने में कितनी कारगर होगी इसको लेकर सवाल अभी से उठने लगे हैं।
 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment