अहमदाबाद/ नई दिल्ली: आतंकी हमले के अलर्ट के बाद गुजरात और नई दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केंद्र ने एनएसजी की 4 टीमें गुजरात भेजी है। तीन टीम अहमदाबाद और एक सोमनाथ मंदिर में रहेगी। खुफिया एजेंसियों के अलर्ट में यह चेताया गया है कि 10 आतंकी गुजरात में घुस गए हैं, जो महाशिवरात्रि पर बड़े हमले कर सकते हैं। राज्य की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने सुरक्षा जायजा लिया। राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र को छूती गुजरात सीमा के इर्दगिर्द भी चौकसी बढ़ा दी गई।
0 comments:
Post a Comment