नई दिल्ली: जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को मिली है बहस की चुनौती, ये चुनौती किसी बीजेपी, वीएचपी के नेता ने नहीं दी है. बल्कि कन्हैया की ये चुनौती मिली है 15 साल की एक छात्रा जाह्नवी से, जो दिल्ली से करीब 300 किलोमीटर दूर पंजाब के लुधियाना शहर की रहने वाली है.
जाह्नवी का कहना है, “कन्हैया जी! आप जहां चाहें वहां मैं आपसे डिबेट करने को तैयार हूं. किसी भी मुद्दे पर बहस करने को तैयार हूं.”
लुधियाना के डीएवी स्कूल की दसवीं क्लास की छात्रा जाह्नवी वैसे तो एक साधारण सी छात्रा है, लेकिन 3 मार्च की रात जेएनयू में कन्हैया कुमार के भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किए गए हमले से काफी नाराज है. इसी नाराजगी में जाह्ववी ने कन्हैया को किसी भी जगह, किसी भी मंच पर बहस करने की चुनौती दे डाली है.
जाह्नवी ने पंजाब में नशे पर रोक कैसे लगाई जाए, इस मुद्दे को लेकर 2012 में नरेंद्र मोदी से मदद भी मांगी थी, तब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे. नरेंद्र मोदी की सलाह पर जाह्नवी ने नशे के खिलाफ एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी, जिसे दिखाकर वो बच्चों को नशे से दूर रहने को कहती थी. इतना ही जाह्नवी प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से भी जुड़ी हुई है. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने ही जाह्ववी को चिट्ठी लिखकर उसके समाज के प्रति सोच की तारीफ भी की थी.
अब जाह्वनी कन्हैया कुमार से अपील कर रही है कि वो देश तोड़ने का नहीं बल्कि देश को जोड़ने का काम करे.
0 comments:
Post a Comment