मुंबई : शिवसेना ने जेएनयूएसयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार को ‘मुफ्त प्रसिद्धि’ दिलाने के लिए बीजेपी पर आज परोक्ष हमला किया है. शिवसेना ने पूछा है कि कन्हैया को इतने कम समय में जमानत कैसे मिल गई जबकि ‘देशद्रोह’ के अन्य आरोपी अब भी जेल की सलाखों के पीछे हैं.
पार्टी ने अपने मुखपत्र ‘सामन’ में छपे संपादकीय में कहा, ‘केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि कन्हैया कुमार को मुफ्त प्रसिद्धि मिल रही है. यदि ऐसा है तो उसे मुफ्त की यह प्रसिद्धि दिलाने के लिए कौन जिम्मेदार है? आज, कुछ भी मुफ्त नहीं मिलता.’ कहा, ‘छोटी से छोटी चीज की कीमत चुकानी पड़ती है.’
सामना ने लिखा है कि ‘पीएफ में बचत की राशि जमा करने वाले कामकाजी वर्ग के लोगों और श्रमिकों की कमाई पर भी अब कर लगेगा. संक्षेप में, सरकार ने लोगों को केवल यह दिखाया है कि कुछ भी मुफ्त नहीं दिया जाएगा.’ शिवसेना ने कहा कि गुजरात में पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग के आंदोलन का नेतृत्व करने वाला हार्दिक पटेल ‘देशद्रोह’ का आरोप लगने के बाद अब भी सलाखों के पीछे है.
वही स्थिति कर्नल पुरोहित तथा साध्वी प्रज्ञा की है. शिवसेना ने कहा, ‘तो कन्हैया को इतनी आसानी से जमानत कैसे मिल गई? क्या उसे जेल में रखना सरकार के लिए मुसीबत बन गया था और उसे :सरकार को: कई प्रश्नों का जवाब देना पड़ता?’
0 comments:
Post a Comment