कन्हैया की 'हत्या' पर 11 लाख देने वाले के खाते में मात्र 150 रुपए

--

-- -Sponsor-
--

नई दिल्ली : जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को गोली मारने वाले को 11 लाख रुपए देने का दावा करने वाले शख्स के बारे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि पुर्वांचल सेना के जिस अध्यक्ष आदर्श शर्मा के नाम पर पोस्टर लगाए गए थे, उसके बैंक खाते में केवल 150 रुपए ही हैं. इसके साथ ही आदर्श ने कथित तौर पर पिछले कई माह से अपने मकान का किराया भी नहीं दिया है.
कन्हैया की जीभ काटने वाले बयान पर कुलदीप वार्ष्णेय को बीजेपी ने निकाला
गौरतलब है कि शर्मा बिहार के बेगुसराय के रहने वाले हैं और इत्तेफाक से कन्हैया भी वहीं का रहने वाला है. दिल्ली प्रेसक्लब के सामने पुर्वांचल सेना के नाम से पोस्टर लगाया गया था. इसमें दावा किया गया था कि जो भी व्यक्ति कन्हैया को गोली मारेगा उसे 11 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और तब से शर्मा फरार बताए जा रहे हैं.
15 साल की जाह्नवी ने कन्हैया कुमार को दी खुली बहस की चुनौती
हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार मामले की जांच कर रही पुलिस को यह जानकारी मिली है कि उसके खाते में केवल 150 रुपए हैं. पुलिस की एक टीम को उसके बेगुसराय स्थित घर पर भेजा है. इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में भी कई स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं. इस पोस्टर के बाद कन्हैया की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment