JNU में कन्हैया कुमार का 'विवादित भाषण'- कश्मीर में रेप करते हैं सुरक्षा बल

--

-- -Sponsor-
--

नई दिल्ली: देशद्रोह के आरोपी जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने भारतीय सेना को निशाने पर लिया है।  सरकार पर हमला बोलते हुए उसने कहा कि चाहे उनकी आवाज दबाने की लाख कोशिशें हों, लेकिन वह डंके की चोट पर कहते हैं कि कश्मीर में सुरक्षा के नाम पर महिलाओं से बलात्कार होते हैं।

कन्हैया ने कश्मीर में सेना को लेकर कहा कि हम सुरक्षाबलों का सम्मान करते हुए भी बोलेंगे कि कश्मीर में सेना महिलाओं से बलात्कार करती है। हमारे आपसी मतभेद हैं, लेकिन इस देश को बचाने और इस देश के संविधान को बचाने में हमारे कोई मतभेद नहीं है। हम आजाद हिन्दुस्तान में समस्याओं से आजादी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
गौर हो कि संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी का विरोध करने के लिए जेएनयू में 9 फरवरी को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगाए गए, जिसके बाद जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को 12 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल दिल्ली हाईकोर्ट ने उसे छह महीने की अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया।

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment