अजब गजब : पुजारी ने कहा जूता खोलो, श्रद्धालु ने काट लिया कान

--

-- -Sponsor-
--

मुंबई : महाशिवरात्रि के अवसर पर एक तरफ जहां शिवालयों पर श्रद्धालुओं का तातां लगा था वहीं ठाणे के एक मंदिर में अजीब घटना हुई. यहां एक श्रद्धालु ने मंदिर के पुजारी की ऊंगली और कान ही काट लिया. पुजारी की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने, आरोपी को जूता खोलकर मंदिर में आने को कहा था. मंदिर पर जुटे अन्य श्रद्धालुओं ने उसकी पिटाई भी की लेकिन भीड़ से आरोपी को बचाने वाले पुलिसवाले को भी उसने पीट दिया.
पुलिस के अनुसार ठाणे के श्रीनगर क्षेत्र में स्थित शिवमंदिर पर भारी भीड़ उमड़ी थी. उसे संभालने के लिए वहां 70 साल के बाबुराव गंगाराम पाटिल मौजूद थे. वे लोगों से जूता-चप्पल खोलकर जाने की अपील कर रहे थे साथ ही कतारबद्ध भी कर रहे थे. एक-दो बार टोके जाने पर शिवाजी नाना सालूंके नाराज हो गया. उसने पहले पंडित पाटिल की दाहिने हाथ की ऊंगली काट ली. इसके बाद उनका दाहिना कान भी जबा गया.
यह देख वहां मौजूद लोगों ने उसपर हमला कर दिया. मौके पर तैनात सिपाही तौसीफ पठान ने शिवाजी को लोगों के चंगुल से बचा लिया. अंग्रेजी अखबार मिड-डे के अनुसार आरोपी ने सिपाही पठान पर भी हमला कर दिया. पुलिस ने उस पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि शिवाजी शराब के नशे में हो सकता है.

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment