--
-- -Sponsor-
--
--
Sponsored Links:-
-- -Sponsor-
--
नई दिल्ली : यहां के एक अस्पताल में 16 वर्षीय उस लड़की की आज मौत हो गई जिसे ग्रेटर नोएडा में एक युवक ने कथित तौर पर बलात्कार के बाद आग लगा दी थी। ग्रेटर नोएडा पश्चिम के तिगरी गांव में लड़की का सोमवार को बलात्कार किया गया था और उसे आग लगा दी गई थी। वह 95 प्रतिशत तक जल गई थी और दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में अपनी जिंदगी की जंग लड़ रही थी।
एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा कि पीड़िता की आज तड़के मौत हो गई। इस घटना के लिए 18 वर्षीय आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। वह पीड़िता के परिवार का पड़ोसी था और पीड़िता के पिता के अनुसार उसने लड़की से दोस्ती कर ली थी। पुलिस ने बताया कि युवक लड़की के घर कथित रूप से गया और उसने छत पर उससे मुलाकात की जहां उसने उसका बलात्कार किया और उसे आग लगा दी। इसके बाद वह घटनास्थल से फरार हो गया।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर हुई यह घटना दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की एक और मिसाल है। यहां 2012 में निर्भया सामूहिक बलात्कार मामले ने राष्ट्रीय स्तर पर नाराजगी पैदा की थी और इसके बाद बलात्कार कानूनों में संशोधन किया गया था।
0 comments:
Post a Comment